नयी दिल्लीः जहां एक तरफ बिहार विधान सभा में पहले चरण की वोटिंंग जारी है। वहीं मुंगेर में हुयी घटना को लेकर तेजस्वी यादव और लोक जनशक्ति के मुखिया चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को आडे हाथों लिया है। पहले तेजस्वी ने मुंगेर गोली कांड के लिए नीतीश सरकार को कटघरे में किया, तो अब चिराग पासवान ने सीधा-सीधा नीतीश कुमार को मुंगेर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
चिराग पासवान ने कहा कि मुंगेर में गोली बारी के लिए नीतिश सरकार जिम्मेदार है। जिससे एक व्यक्ति की जान चली गयी और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल है। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर ये कह कर भी निशाना साधा कि मुख्यमंत्री जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं। मुंगेर घटना की जांच होनी चाहिए।
वहीं तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी से पर ये कह कर हमला बोला कि मुंगेर में हुयी गोली कांड में वर्तमान में मौजूद डबल इंजन (नीतिश+ बीजेपी) की सरकार का हाथ है। इस लिए तेजस्वी ने सुशील मोदी से सवाल पूछा कि पुलिस को गोली चलाने की अनुमति किसने दी। जिससे पुलिस ने जनरल डायर की तरह फायरिंग की और एक व्यक्ति की जान चली गयी।
तेजस्वी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने हाईकोर्ट की निगरानी ने मुंगेर घटना की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम घटना की हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग चाहते हैं।
मां दूर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान सोमवार की देर रात पुलिस और आम लोगों के द्वारा हुयी हिंसक झडप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, वहीं 6 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। एडीजी की निगरानी में जांच जारी है। साथ ही तनाव को देखते हुए पारा मिलिट्री फोर्स और बिहार पुलिस के जवान संयुक्त रुप से गस्त लगा रहे हैं।
ये भी पढें- 48 साल की उम्र में मंदिरा बेदी के घर आयी नंही परी, ‘बेटे वीर’ ने किया स्वागत
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.