दिल्ली सीएम, केजरीवाल
नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार, दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुयी है। दिल्ली सरकार पहले ही ‘युद्ध प्रदुषण के विरुद्ध अभियान’ छेड चुकी है। लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध योजना’ में एक और कडी आज जोड दी है। युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध योजना में केजरीवाल ने एक और कडी ये जोड दी है कि आज कैबिनेट मीटिंग में फ्री ट्रांसप्लांटेशन पोलिसी पास कर दी गयी है।
जिसके तहत केजरीवाल सरकार स्मॉग टावर समेत ट्री प्लांटेशन करेगी। ताकि दिल्ली को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस तरह दिल्ली देश का पहला राज्य होगा, जहां इस तरह की पोलिसी लागू की गयी है।
दिल्ली सरकार दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर कनॉट प्लेस में लगाने जा रही है। केजरीवाल ने बताया, कि ये एक पायलट प्रोजेक्ट है। अगर ये सफल होता है तो इसे केजरीवाल सरकार दिल्ली में जगह-जगह लगाएगी। पहला स्माॉग टावर चीन में लगा हुआ है। अब दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस में लगाएगी।
ये भी पढें- किस तरह काम करते हैं स्मॉग टावर, चीन में लगा है पहला स्मॉग टावर
दिल्ली सरकार, दिल्ली में ट्रांसप्लान्टेशन पोलिसी के तहत विकास कार्य में बाधा बन रहे 80 प्रतिशत पेडों को काटने के बजाए ट्रांसप्लांट कराएगी। केजरीवाल ने ये भी बताया कि जिस भी कंपनी को ये काम दिया जाएगा, उसे ये सुनिश्चित करना होगी कि ट्रांसप्लान्ट किये गये 80 प्रतिशत पेड़ जिन्दा रहने चाहिए।
इस लिए इस योजना को सफल बनाने के लिए ऐसी एजेंसी को हायर किया जाएगा जो अपने कार्य निुषण हो और बेहतर तरीके से कर सके क्यूंकि इस एजेंसी को भुगतान तभी किया जाएगा, जब एक साल के बाद ट्रांसप्लांट किये गये पौधे बचें रहेंग अन्यथा पेमेंट काट दी जाएगी। जिसके लिए दिल्ली सरकार एक फ्री ट्री प्लांटेशन सेल फी बनाने जा रही है।
ये भी पढें- दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ दिन पहले शुरु की थी ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध योजना’।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.