वाल्मिकी जयंती
नई दिल्लीः आज 31, अक्टूबर 2020 को महारिऋी वाल्मिकी की जयंती (valmiki jayanti ) के अवसर पर मोदी ने देश वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा मैं महारिऋी वाल्मिकी (Valmiki jayanti) को नमन करता हूं और इस खास अवसर के लिए देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी देता हूं। महारिऋी वाल्मिकी के महान विचार करोडों लोगो को प्रेरित करते हैं। शक्ति प्रदान करते हैं। वे लाखों, करोडों, गरीबों, दलितों और मजदूरों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। वे करोडों लोगों के अन्दर एक सकारात्मक उर्जा का संचार करते हैं। ये भी पढें- अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने कल रचाई इस बिजनेसमैन से शादी
पीए मोदी ने आगे कहा कि, ‘कहते हैं कि अगर किसी भी मनुष्य की इच्छा शक्ति उसके साथ हो तो वह कोई भी काम बढी आसानी से कर सकता है’। यह इच्छा शक्ति ही है जो कई युवाओं को साधारण कार्य करने की ताकत देती है। महारिऋी वाल्मिकी ने सकारात्मक सोच पर बल दिया उनके लिए सेवा और मानवीय गरिमा का स्थान सर्वोपरि था। महारिऋी वाल्मिकी के आचार विचार और आदर्श आज भी जिंदा हैं व न्यू इंडिया के हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा हैं। ये भी पढें- अक्षय कुमार की फिल्म ‘laxmmi bomb’ का नाम बदलने से खुशी हुए मुकेश खन्ना
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को वाल्मिकी जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा- रामायण महाकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। दिल्ली सीएम ने दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुरु की ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ योजना।
प्रियंका गांधी ने भी दी शुभकामनाएं। प्रियंका ने लिखा रामायण महाकाव्य के रचनाकार, अपने जीवन से बुराई पर अच्छाई की विजय की शिक्षा देने वाले एवं दीनहीन के पक्ष में खड़े होने के लिए प्रेरित करने वाले महर्षि बाल्मीकि जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.