Hathras DM pk laxkar
नयी दिल्लीः हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape case) केस को लेकर आज दिन भर जमकर राजनीति हुयी। पीडिता के गांव मिलने गये राहुल गाधी को नोएडा हाइवे पर ही रोक दिया गया, जहां राहुल गांधी व उनके समथर्कों और पुलिस के बीच जमकर हल्लागुल देखने को मिला। हालांकि बाद में लाठी चार्ज हुआ और राहुल गांधी को धारा-188 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
लेकिन शाम होते-होते हाथरस के डीएम का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। जिसमें डी एम साहब पीडिता के परिवार को धमकाते हुए देखे गये। वीडियो में डीएम साहब कह रहे हैं कि मीडिया वालों के चक्कर में मत आयो ये आज हैं कल नहीं लेकिन हम और आप यहीं रहेंगें । इस लिए आफ बार-बार ब्यान न बदलें ।आपकी इच्छा है कि आपको बार-बार बयान बदलना है, नहीं बदलना है। कहीं हम भी न बदल जाए।” डीएम साहब के इस ब्यान को वीडियो में साफ देखा व सुना जा सकता है।
वहीं हाथरस के डीएम ने कहा कि मैं पीडिता के परिवार के 6 सदस्यों से मिला हूं और मेरी उनसे डेढ घेंट तक बात चली है। आज फिर मैं उनसे मिला हूं लेकिन मैं मेरी उनके बीच क्या बात हुयी इसकी अफवाह फैलायी जा रही है। जिसको मैं स्वीकार नहीं करता हूं।
वहीं युथ कांग्रेस के कार्यकर्तों ने हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape case)को लेकर शास्त्री भवन पर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जमक प्रदर्शन के कारण उन्हें बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढें- यूपी के बलरामपुर में घटी हाथरस वाली घटना, छात्रा के साथ इंजेक्शन लगाकर किया रेप ।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.