नयी दिल्लीः हाथरस की घटना अभी ठंडी ही नहीं हुयी थी कि यूपी के बलरामपुर में एक और दिल को दहलाने वाली घटना सामने आ गयी है। घटना यूपी के बलरामपुर की है। जहां स्कूल की एक छात्रा के साथ जघन्य अपराध किया गया। छात्रा की मां के अनुसार, छात्रा सुबह 10 बजे विमला विक्रम कॉलेज में एडमिशन कराने गयी थी। लौटते समय तीन-चार लडकों ने उसे रुकने लिए हाथ दिया फिर जबरन गाडी में उसे डाल लिया और उसे इंजेक्शन लगाकर अपने कमरे में ले गये वहां उसके साथ जबरन बलात्कार किया। पीडिता के साथ बलात्कार ही नहीं किया बल्कि उसके पैर तोड दिये और कमर तोड दी।
उसके बाद छात्रा को उन्होंने फेंक दिया जिसे एक रिक्शावाला घर पर लेकर आया। दरिंदो ने स्वंय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे उसके घर के लिए एक रिक्शे पर लाद कर भेज दिया। यूपी के बलरामपुर का ये मामला दिल को दहला देने वाला है कि अभी हाथरस का मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि फिर एक मामला सामने आ गया।
छात्रा न उठ पा रही थी, न बैठ पा रही थी, उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पा रही थी। दरिंदों ने छात्रा के साथ बलात्कार ही नहीं किया बल्कि उसको अपंग बना दिया। यूपी के अपराधियों को कानूनू व्यवस्था का डर नही रहा है। यूपी की कानून व्यवस्था चरमरा गयी है।
यूपी में बढ रहे बलात्कार के केस को लेकर आज मायवती ने योगी पर निशान साधा. मायावती ने कहाकि यदि योगी महिलाओं को सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें उनके स्थान- “गोरखनाथ मठ” पर भेजदेना चाहिए।
यूपी में बढ रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हमने पिछले महीने योगी आदित्यनाथ को दूसरों को सलाह देते देखा लेकिन मैं उन्हें अपने राज्य की देखभाल करने और वहां प्रचलित जंगलराज के खिलाफ कार्यवाही करने का सुझाव देता हूं।
ये भी पढें- हाथरस गैंगरेप पर अब करीन कपूर का फूटा गुस्सा।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.