नई दिल्लीः अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपने 55वें जन्म दिन पर सब को चौंका दिया। जी हां, फिटनेस के नाम पर जलवा बिखेरने वाले मिलिंद सोमन ने जब अपने जन्म दिन पर ये पोस्ट शेयर की तो तमाम फैंस चौंक गये। दरअसल ये पोस्ट अभिनेता मिलिंद सोनम ने अपने जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Actor Milind Soman की ये पिक्चर्स उनकी वाइफ अंकिता कुंअर ने खींची हैं। अंकिता कुंअर से मिलिंद सोमन ने 2018 में शादी की थी। अंकिता कुंअर अपने पति मिलिंद सोमन से 25 साल छोटी हैं।
मिलिंद सोमन एक भारतीय सुपरमॉडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता और फिटनेस प्रोत्साहक है। सोमन का जन्म ग्लासगो, स्कॉटलैंड में हुआ था। उनका परिवार इंग्लैंड चला गया जहां वे सात साल की उम्र तक रहे। 1973 में उनका परिवार वापस भारत आ गया और मुंबई के दादर में बस गया। ये भी पढें- अरनब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ये व्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है।
मिलिंद का जन्म 4 नबंवर 1965 में ग्लासगो, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। उन्होंने दो शादी की है। उनकी पहली पत्नि का नाम मायलिन जम्पोनई है। मायलिन जम्पोनई से शादी के बंधन में मिलिंद 2006-2009 तक रहे। उसके बाद उन्होंने 2018 में अपने से आधी उम्र की लडकी अंकिता कुंअर से विवाह किया। अंकिता कुंअर और मिलिंद कई सालों से एक रिलेसनशिप में थे।
मिलिंद की माता का नाम ऊषा सोमन, पिता का नाम प्रभाकर सोमन हैं। मिलिंद की तीन बहनें हैं मेधा सोमन, अनुपमा सोमन और नेत्रा सोमन। मिलिंद ने कई फिल्मों में काम किया। सोमन के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा है, लेकिन उन्होंने कभी इस क्षेत्र में करियर बनाने का नहीं सोचा। इसलिए, वे 1988 में मॉडलिंग के क्षेत्र में आ गये।
सोमन ने अलीशा चिनॉय के संगीत वीडियो, मेड इन इंडिया (1995) में दिखाई दिये। 1990 के दशक के मध्य में मॉडल के रूप में काम करने के कुछ समय बाद, उन्होंने भारतीय विज्ञान कथा टीवी श्रृंखला कैप्टन व्यॉम में मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद 2000 के शुरूआत में उन्होंने अपना ध्यान फिल्मों पर केंद्रित किया।
सोमान की फिल्मों में 16 दिसंबर पचिकिली मुथुचाराम, पायया, अग्नि वर्षा और नियम: प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला आदि शामिल हैं। 2007 में वे भ्रम, सलाम भारत और भ्रेजा फ्राई में दिखाई दिए। 2009 में उन्होंने सचिन कुंडलकर की मराठी फिल्म गांधी में अभिनय किया। उन्होंने वैली ऑफ फ्लॉवर और द फ्लैग समेत कई अंग्रेजी भाषा और अन्य विदेशी भाषा फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखला में भी अभिनय किया है। स्वीडिश फिल्म अर्न – द नाइट टेम्पलर में उन्होंने अरब और मुसलमानों के सम्मानित 12वीं शताब्दी के कुर्द नेता सलादीनको अभिनित किया था। 2016 में वे हिंदी फिल्में बाजीराव मस्तानी एक चरित्र भूमिका निभाते नज़र आये थे।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.