T.V Actor Shaheer sheikh
नयी दिल्लीः टीवी अभिनेता शहीर शेख (Shaheer sheik) ने आज अपनी गर्जफ्रेंड रुचिका कपूर से सीक्रेटली कोर्ट मैरिज कर ली है। लेकिन ट्रेडीशनल वेडिंग अगले साल जून में होगी। जिसके बाद अब उन्होंने एक फोटो शेयर किया है। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गयी है। उन्होंने फोटो शेयर करते समय लिखा कि- ‘जिंदगी खत्म भी हो जाए अगर……….ना कभी सफर खत्म हो उल्फत का सफर’
एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) का ये फोटो मात्र 40 मिनट में इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उनकी इस पोस्ट को 14लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं साथ ही 4 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट में कमेंट किया है।
कमेंट करने वालों में उनके फैंस के साथ-साथ अन्य टी.वी कलाकारों ने भी उनको बधाई दी है। इसमें टी.वी अभिनेता मोहसिन खान (मुबारक हो), रितविक अरोरो (वाह-वाह राम जी जोडी क्या बनाई भावी और भैइया की), वत्सल शेख, सौरव राज जैन(बहुत-बहुत मुबारक हो), अविनाश मिश्रा जैसे बहुत से कलाकारों ने बधाई की झडी लगा दी।
ये भी पढें- भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैन ने इस तरह मालदीव में मनाया अपना बर्थडे
आप को बात दें कि रुचिका कपूर मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होने मार्केटिं हेड व क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है। एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस बाला जी मोशन पिक्चर्स है। जिसके साथ काम वह कई सालों (2014) से काम कर रही है।
अभिनेता शहीर शेख (Shaheer Sheikh) जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और वर्तमान में एक टी.वी एक्टर है। वह भी कई सालों से टी.वी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने महाभारत, कुछ रंग प्यार के ऐसे, ये रिश्ते हैं प्यार के, झांसी की रानी सहित दर्जनों टी.वी सीरियल्स में काम किया है।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.