अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक।
नयी दिल्लीः बिगबॉस 14 की प्रतियोगी और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने पति अभिनव शुक्ला से तलाक ले रही हैं। वह नवंबर तक ही अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ।
इस बात का जिक्र करते हुए रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) फूट-फूटकर रो पडीं। जिस पर अभिनव शुक्ला कहते दिखे कि जिस बात का केवल हम दोनों को ही पता था, उसे तुमने दुनिया वालों के सामने क्यूं ला दिया।
आप को बता दें सभी कंटेस्टेंट्स को अपने जीवन से जुडी एक इमोशनल बात बिगबॉस हाउस के टास्क में बतानी थी। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेते दिखें और सभी ने अपने जीवन से जु़डी किसी इमोशनल बात को बताया।
जिसमें निकी तंबोली और एज़ाज खान समेत सभी को रोते हुए देखा गया लेकिन जब रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बारी आती है तो वह कहती हैं कि अभिनव और मेरा तलाक होने वाला है। हम दोनों ने नवंबर तक का समय एक दूसरे को दिया था। इस लिए मैं और अभिनव एक साथ बिगबॉस 14 में आये हैं।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) तेजी से फूट-फूटकर रोने लगती हैं। और अभिनव के गले लग जाती हैं। अभिनव उनको चुपाते हैंं और कहते हैं कि जिस बात को हम दोनों ही जानते थे, उसे तुमने दुनिया वालों के सामने क्यूं ला दिया।
बिगबॉस 14 का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको देख कर सब शोकिंग हो गये हैं कि जो पति-पत्नि एक दूसरे के लिए एक साथ मजबूती से हर टास्क (Task) में खडे दिखते हैं, वह अलग-कैसे हो सकते हैं। उनके बीच क्या इतनी दूरियां है। या फिर बिगबॉस जीतने की यह एक रणनीति है।
इमोशनल टास्क में निकी तंबोली और एजा़ज खान को भी फूट-फूट कर रोते देखा गया। एजा़ज खान कहते हैं कि इस बात को केवल मेरे अब्बा नहीं जानते हैं और अब वह जान गये हैं। इस लिए मुझे उनकी चिंता हो रही है। तो वहीं निकी तंबोली अपने पापा को याद कर खूब रोयीं।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.