बाबा का ढाबा
नयी दिल्लीः बाबा का ढाबा (BABA KA DHABA)अब शानदार एक रेस्टोरेंट बन गया है। जी हां कुछ समय पहले बाबा कांता प्रसाद पैसे-पैसे के लिए बहुत परेशान थे क्योंकि उनका ढाबा बिल्कुल नहीं चल रहा था। देश में लॉकडाउन चल रहा था। इस लिए बाबा कान्ता प्रसाद पैसे-पैसे को मोहताज गये थे।ये भी पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर
परन्तु एक यू ट्यूबर गैरव वसान ने बाबा कान्ता प्रसाद का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसके बाद तो बााबा की मानो लॉटरी ही लग गयी । सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो आया, वीडियो वायरल हो गया। बाबा का ढाबा (BABA KA DHABA) जहां आधा किला दाल नहीं बेंच पाता था अब पतीले साफ होने लगे।
उसके बाद गौरतलब हुआ बाबा कान्ता प्रसाद गाडी में चलने लगे और बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूट्यूबर गौरव वसान पर ही पैसे चोरी करने का आरोप लगा दिया था जिसके बाद गौरव को मीडिया के सामने आपने आप को निर्दोष साबित करना पडा था। ये भी पढें- अभिनेत्री स्वरा भास्कर पहुंची किसान आंदोलन को समर्थन देने सिंघू बोर्डर
लेकिन बाबा का ढाबा (BABA KA DHABA) आज की तारीख में एक बहतरीन रेस्टोरेंट बन गया है। पढें- सिंगर नेहा कक्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, फैंस आश्चचर्यचकित। इस कस्मकम के बीच आज बाबा कान्ता प्रसाद एक रेस्टोरंट के मालिक बन गये हैं। बाबा का कहना है कि वह बहुत खुश हैं और वह अब इंडियन फुड के साथ-साथ चाइनीज फुड भी ग्राहकों सर्व करेंगे।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.