बाबा का ढाबा
नयी दिल्लीः बाबा का ढाबा (BABA KA DHABA)अब शानदार एक रेस्टोरेंट बन गया है। जी हां कुछ समय पहले बाबा कांता प्रसाद पैसे-पैसे के लिए बहुत परेशान थे क्योंकि उनका ढाबा बिल्कुल नहीं चल रहा था। देश में लॉकडाउन चल रहा था। इस लिए बाबा कान्ता प्रसाद पैसे-पैसे को मोहताज गये थे।ये भी पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर
परन्तु एक यू ट्यूबर गैरव वसान ने बाबा कान्ता प्रसाद का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसके बाद तो बााबा की मानो लॉटरी ही लग गयी । सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो आया, वीडियो वायरल हो गया। बाबा का ढाबा (BABA KA DHABA) जहां आधा किला दाल नहीं बेंच पाता था अब पतीले साफ होने लगे।
उसके बाद गौरतलब हुआ बाबा कान्ता प्रसाद गाडी में चलने लगे और बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूट्यूबर गौरव वसान पर ही पैसे चोरी करने का आरोप लगा दिया था जिसके बाद गौरव को मीडिया के सामने आपने आप को निर्दोष साबित करना पडा था। ये भी पढें- अभिनेत्री स्वरा भास्कर पहुंची किसान आंदोलन को समर्थन देने सिंघू बोर्डर
लेकिन बाबा का ढाबा (BABA KA DHABA) आज की तारीख में एक बहतरीन रेस्टोरेंट बन गया है। पढें- सिंगर नेहा कक्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, फैंस आश्चचर्यचकित। इस कस्मकम के बीच आज बाबा कान्ता प्रसाद एक रेस्टोरंट के मालिक बन गये हैं। बाबा का कहना है कि वह बहुत खुश हैं और वह अब इंडियन फुड के साथ-साथ चाइनीज फुड भी ग्राहकों सर्व करेंगे।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.