अभिनेत्री प्रियंका चोपडा अपने पति निक जोनस के साथ।
नयी दिल्लीः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अभिनय से दिलों पर राज़ करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपडा (Priyanka chopra) ने अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ एकअन्य तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपने पति निक के साथ बहुत ही सुन्दर लग रही हैं। ये भी पढें- क्रिसमस डे पर सुजेन खान ने शेयर की बहुत ही सुन्दर फोटोस देखें।
फोटो शेयर करते समय अभिनेत्री प्रियंका चोपडा (Priyanka Chopra) ने लिखा कि ‘हमारे परिवार से लेकर, आप के परिवार के लिए , खुशहाल छुट्टियां और नया साल मुबारक हो। ये भी पढें- अभिनेता अनिल कपूर ने ‘फिल्म जुग जुग जियो’ के सेट पर इस तरह मनाया अपना 64वां बर्थडे। देखें वीडियो।
प्रियंका चोपडा (Priyanka Chopra) सांता क्लाउस की कैप लगाए अपने पति निक जोनस(Nick Jonas) साथ रोमैंटिक पोज दे रही हैं जिसमें दोनों पति-पत्नि बेहद रोमैंटिक लग रहे हैं।ये भी पढें- Rajinikanth की फिल्म ‘अन्नाथे’ की रोकी गयी शूटिंग, लेकिन थलाइवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा और निक जोनस ने क्रिसमस के पूर्व रात्रि पर ही विंटर कोट (Winter coat) में तस्वीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक उन्होने लगभग 55 हजार के आसपास की राशि का कोट पहना था। इस फोटो में भी दोनों पति-पत्नि अति सुन्दर लग रहे थे। इंटरनेट पर धूम मचा रहे थे।उनकी यह पोस्ट वायरल गो गयी थी।
इस फोटो में प्रियंका से साथ उनके पति निक जोनस के अतिरिक्त उनका डॉगी ‘पान्डा’ है और आज शेयर की गयी फोटो में प्रियंका के साथ उनका एक अन्य डॉगी ‘डायना’ है। पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.