गौहर खान और जै़द दरबार
नयी दिल्लीः अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar khan) की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गयी है। कुछ घंटे पहले चिकसा फंक्शन की फोटो सामने आयी थी, अब सोशल मीडिया पर चिकसा फंक्शन की वीडियो सामने आयी है। जिसमें गौहर और जै़द दरबार डांस करते दिख रहे हैं। ये भी पढें-Salman Khan के साथ जीजा Ayush Sharma की धमाकेदार केमेस्ट्री ‘फिल्म अंतिम’ का टीजर आउट।
बिगबॉस फेम गौहर खान (Gauhar khan) मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से शादी कर रही हैं। शादी की रश्में आज से शुरु हो गयी हैं। दोनों ने पहली रश्म ‘चिकसा’ का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दोनों फोटो में बहुत संदुर लग रहे हैं और दोनों डांस कर रहे हैं। गौहर और जैद ने अपनी शादी को गाजा (GaZa) नाम दिया है.पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर
बता दें कि कि गौहर और जैद की 25 दिसंबर को शादी होने वाली है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोनों मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में निकाह करने वाले हैं। कोरोना को देखते हुए इस शादी समारोह में गौहर और जैद के नजदीकी परिवार वाले ही शामिल होंगे। ये भी पढें- अभिनेत्री स्वरा भास्कर पहुंची किसान आंदोलन को समर्थन देने सिंघू बोर्डर
पढें- सिंगर नेहा कक्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, फैंस आश्चचर्यचकित।
जल्द ही दोनों को मनीष मलहोत्रा के शॉरुम में शॉपिंग करते भी देखा गया था। जै़द और गौहर दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और पल पल की अपडेट देते रहते हैं।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.