मुंबईः आखिकार वह लहमा आ ही गया जिसका वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। बॉलीवुड (Bollywood) का यह सितारा शादी के बंधन में बंध गया।
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और फैंशन डिजाइनर नताशा दलाल (Natasha Dalal) कल देर रात शादी के बंधन में बध गये। दोनों की शादी मुंबई के अली बाग के ‘द मैंशन हाउस रिजॉर्ट’ में हुयी। कोरोना की वजह से कुछ कम लोगों को बुलाया था।
‘अली बाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट’ में सभी रीति रिवाजों से शादी संपन्न करायी गयी। कोरोना प्रोटोकाल की वजह से कम ही लोगों को बुलाया गया था क्योकिं कोरोना नियमों के हिसाब से 50 से अधिक लोगों को शादी में नहीं बुलाया जा सकता है।
बेवसाइट बायोग्राफी हिन्दी.इन के अनुसार नताशा दलाल का जन्म 16 मार्च 1989 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है। उन्होंने फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी, न्यूयार्क से फैशन डिजाइनर की पढाई की है। न्यूयार्क से पढाई खत्म करने के बाद उन्होंने अपना स्वंय का डिजाइनर हाउस ‘नताशा दलाल’ डिजाइनर हाउस खोला। वह कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए कपडे डिजाइन कर चुकी हैं।
इसी लिए शायद उन्होंने अपनी शादी में वरुण और स्वंय के लिए एक जैसे कपडे सिलेक्ट किये। आप फोटुओं में देख सकते हैं कि नाताशा और वरुण ने एक जैसे कलर के ही कपडे पहने हैं। जिसमें दोनों बहुत सुन्दर लग रहे हैं।
नताशा दलाल के पिता एक व्यवसाई हैं और उनकी माता ग्रहणी है। नताशा और वरुण लंबे समय से प्यार में हैं और बीती रात उनका ये प्यार रिश्ते में बदल गया। दोनों की शादी की तैयारियां 22 जनवरी से चल रही थीं और 24 की शाम शादी संपन्न हुयी।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.