मुंबईः कोरोना वायरस के कारण बंद पडे सिनेमा घरों व फैंस के लिए खुश ख़बरी है। कोरोना के कारण सिनेमा घरों में फिल्में रिलीज न होकर बेवसीरीज के रुप में सामने आयी हैं। अब बॉलीवुड (Bollywood) की तमाम फिल्म अम़ेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही हैं परन्तु ऐसे में सिनेमा घरों के मालिकों और फिल्म डिस्ट्रिब्यटर मुश्किल में आ गये हैं।
परन्तु कोरोना के बदलते हालात को देखते हुए अभिनेता सलमान खान (Salman khan) ने आज सोशल मीडिया पर एक ये सुृचना शेयर की है कि वह अपनी आने वाली फिल्म “राधे” (Radhe) ईद (Eid) के सुअवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। ये भी पढें- नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का गाना ‘गले लगाना है’ रिलीज होते ही वायरल।
इसकी सूचना उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें सलमान खान ने सिनेमाघरों के मालिकों और डिस्ट्रिब्यूटरों की माली हालत का भी जिक्र किया है कि बंद पडे सिनेमाघरों के मालिकों कों तंगी का सामना करना पड रहा है।
सलमान (Salman khan) ने ट्विटर पर एक ट्विट किया, ‘जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘क्षमा करें, मुझे सिनेमाघरों के मालिकों को वापस लाने में लंबा समय लग गया। यह एक बडा फैसला है, मैं सिनेमाघरों और डिस्ट्रिब्यटरों के आर्थिक तंगी को समझ सकता हूं कि वह किस समय से गुजर रहे हैंं इस लिए फिल्म ‘राधे’ (Radhe) को ईद (Eid) पर सिनेमाघरों में पूरी सावधानी के साथ रिलीज कर उनकी मदद कर चाहता हूं।
बदले में मैं उन सिनेमाघरों के मालिकों से उम्मीद करुंगा कि वे दर्शकों की देखभाल और सावधानी बरतेंगे। अंततः वह लिखते हैं कि ‘राधे’ की रिलीज का कमिटमेंट ईद 2021 था तो ईद 2021 ही होगा। इंसाहअल्लाह…..
राधे प्रभु देवा द्वारा निर्देशित एक आगामी 2020 की भारतीय हिंदी -भाषा एक्शन फिल्म है। यह सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री द्वारा क्रमशः सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस और रील लाइफ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित की गयी है। फिल्म में संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है। फिल्म में कलाकार है सलमाना खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और सुधीर बाबू।
ये भी पढें- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बेवसीरीज ‘तांडव’ को रोकने के लिए अम़ेजन प्राइम वीडियो को भेजा लीगल नोटिस।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.