नयी दिल्लीः बिग बॉस 14 (Big boss) के प्रतियोगी एजाज खान ( Eijaz khan) को घर से बेघर हुए आज दो दिन हो गये हैं। एजाज खान ने दो दिन बाद आज फैंस के साथ एक सन्देश शेयर किया है। एजाज के घर से बेघर होने के बाद उनकी प्रोक्सी के तौर पर तब तक डेवोलीना भट्टाचार्या बिग बॉस हाउस में रहेंगी और एजाज खान के प्रोक्सी के (devolina bhattacharya) तौर पर खेम भी खेलेंगी।
ये भी पढें- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने फिल्म ‘तांडव’ को अमेज़न प्राइम वीडियो से हटाने के लिए भेजा ‘लीगल नोटिस’
बिगबॉस (Big boss) के घर से एजाज खान (Eijaz khan) 106 दिन के बाद निकले थे। जब वह बिगबॉस हाउस से निकले थे, तो अर्सी खान फूट-फूट कर रोयीं थी। फिलहाल, डेवोलीना भट्टाचार्या (devolina bhattacharya) उनकी प्रोक्सी के तौर पर खेल रही हैं। ये भी पढें- Eid पर सिनेमा घरों में रिलीज होगी Salman Khan की फिल्म “Radhe” सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी।
अब वह कैसा खेलेंगी, ये एजाज खान को नहीं मालूम हैं इस लिए आज एजाज खान ने एक वीडियो के माध्यम से अपने फैंस को इस बात का धन्यावाद किया कि जितना प्यार जनता ने उनको दिया, उतना प्यार किसी ने नहीं दिया। ये भी पढें- प्रियंका चोपडा और राजकुमार राव फिल्म ‘वाइट टाइगर’ को लेकर इस तरह करते दिखे मस्ती।
उसके बाद उन्होंने कहा कि, वह डेवोलीना को नहीं जानते हैं, वह यह भी नहीं जानते हैं कि वह कैसा खेंलेंगी। इस लिए उन्होंने जनता से निवेदन किया कि वह ऐसे ही अपना प्यार उनकी प्रोक्सी डेवोलीना भट्टाचार्या पर भी बनाए रखें। ये भी पढें- नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का गाना ‘गले लगाना है’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.