मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा ( Parineeti chopra) की लंबे अरसे से तैयार फिल्म ‘द गर्ल ऑन दी ट्रेन’ (The Girl on the train) रिलीज होने को रेडी थी। लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो सकी, आखिरकार वह घडी आ गयी है। परिनीति की फिल्म ‘द गर्ल ऑन दी ट्रेन’ का टीजर आउट हुआ साथ ही, रिलीज डेट भी दर्शकों के सामने आ गयी है।
ये भी पढें- बालिका वधू में आनंदी की भूमिका निभाने वाली अविका गौर ने कर लिया है अपने आप को इतना फिट।
परिनीति चोपडा (Parineeti chopra) ने इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम के जरिये दर्शकों को दी है। फिल्म गर्ल ऑन दी ट्रेन’ (Girl on the train) के टीज़र मे परिनीति एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रही है। ये भी पढें- विराट-अनुष्का के यहां आयी नंही परी, बेटी ने लिया जन्म।
फिल्म ‘गर्ल ऑन दी ट्रेन’ 26 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में परिनीति चोपडा के अतिरिक्त अदिति रॉव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी, इशिता दत्ता हैं। फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है। ये भी पढें- किम शर्मा ने हॉट और बोल्ड फोटू शेयर कर सोशल मीडिया पर बढाया तापमान
फिल्म ‘गर्ल ऑन दी ट्रेन’ स्टोरी पौला हाकिन्स पर आधारित है। इन्होंने ही हॉलीवुड फिल्म ‘The girl on the train’ की कहानी लिखी थी। ये भी पढें- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने इंस्टाग्राम पर बढाई गर्मी, शेयर की ये हॉट फोटोस।
ये भी पढें- Bipasha Basu Birthday Special: जन्म दिन पर बिपाशा से दूर है करन सिंह ग्रोवर, पति को याद कर बिपाशा ने शेयर की ये तस्वीरें। फिल्म ‘गर्ल ऑन दी ट्रेन’ (Girl on the train) का दर्शक भी काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.