अली गोनी
नयी दिल्लीः सलमान खान के विवादित शॉ ‘बिगबॉस’ (Big Boss) एक फिर बना अखाडे का मैंदान। मास्टर माइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता (Vikas Gupta) पर भारी पढ रहे हैं अली गोनी (Ali Goni). बीते दिनों विकास गुप्ता (Vikas Gupta)और अली गोनी के बीच तीखी झड़प देखने को मिली थी, वहीं आज वीकेेंड के वार पर भी अली गोनी अपनी बात पर अडे दिखाई दिये।
जिस तरह अली गोनी (Aly Goni) कुछ दिन पहले अभिनव शुक्ला और विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के बीच चल रही बहस में कूद पढे थे और दोनों के बीच खूब गर्मा गर्मी देखने को मिली। जिसमें अली गोनी ने विकास गुप्ता पर ‘काम रोकने’ जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। सब घरवाले चौंक गये कि अली गोनी ऐसा क्यूं कह रहे हैं।
आज ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान के द्वारा उठाए सवाल पर भी अली गोनी ने निडर होकर कहा कि ऐसे बहुत से उनके दोस्त हैं जिन्होंने उन्हे बताया था कि विकास अली गोनी का काम रोक देंगे। अली गोनी ने सलमान खान और विकास के पूछने पर भी किसी भी बाहरी एक्टर/एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया। यह एक अलग बात है।
लेकिन वह विकास पर लगाए आरोंपों पर डटे रहे बिल्कुल पीछे नहीं हटे, हालांकि यह जोड और दिया कि काम के साथ-साथ विकास ने जासमीन भसीन और अली गोनी को बदनाम करने की कोशिश की। पढेंः नये साल पर टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने शेयर किया टू पीस बिकिनी वीडियो, सोशल मीडिया पर हडकंप
लेकिन विकास गुप्ता ने हमेशा की तरह अली गोनी के द्वरा लगाे गये आरोपों को सिरे से नकारा है और कहा कि वह खराब इन्सान नहीं है, उनकी छवि खराब की जा रही है। उन्होंने किसी का काम नहीं छीना है और न ही रोका है। हालांकि सलमान खान ने भी स्पष्टी करण करने की कोशिश की, कि जब वह (विकास गुप्ता) किसी टीवी चेैनल में हैड थे, इसका मतलब यह नहीं है कि एक हैड ही चुने हुए एक्टर को पास या रिजेक्ट करता है।एक एक्टर की कास्टिंग को बहुत से प्रिक्रियाों से गुजरना पडता है लेकिन फिर अली अपने आरोंपो पर कायम रहे।
अली गोनी से पहले अरशी खान भी विकास गुप्ता पर यही आरोप लगा चुकी हैं कि विकास गुप्ता दूसरों का काम रोकते हैं, वह दूसरों के कास्टिंग में रोढा अटकाते हैं.. अरशी ने इस बात को लेकर कुछ हफ्ते पहले विकास को जम कर परेशान किया था, इससे परेशान हाकर विकास ने अरशी को धक्का मारा था, जिससे वह शॉ से एलिमिनेट हो गये थे।
ये भी पढें- नयी साल पर दीपिका पोदुकोण ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर के सारे पोस्ट डिलीट क्यूं किये?
फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की…
फरीदाबादः फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में…
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस दंबगई कर कानून को अपने हाथ में लेने वालो पर लगातार कार्रवाई…
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
This website uses cookies.