टीवी एक्टर सीज़ेन खान
मुंबईः ‘कसौटी जिंदगी की’ के फेम टीवी एक्टर सीज़ेन खान (Cezanne Khan) पर इस पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अमेरिकी महिला का आरोप है कि सीज़ेन ने उनसे सिर्फ ग्रीन कार्ड पाने के लिए शादी की। इस महिला का नाम आइशा पिरानी है।
जबकि अभिनेता सीज़ेन खान (Cezanne khan) ने अपने ऊपर लगे सब आरोंपो को गलत बताया है और कहा कि वह महिला केवल उनकी दीवानी फैन है इस लिए ऐसा कह रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस महिला ने कहा,’मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो कितनी बार भी शादी करे लेकिन वो हमारी शादी को क्यों छिपा रहे है। उसने मुझे धोखा दिया और सिर्फ अमेरिका का ग्रीन कार्ड लेने के लिए मुझसे शादी की। वह मेरे पैसे पर यहां रहा। जैसे ही उसे ग्रीन कार्ड मिला, उसने तलाक की अर्जी दे दी.’ जबकि वहीं सीज़ेन खान (Cezanne khan) ने इस महिला के हर दावे को झूठा बताया है।सिजेन ने कहा,’मैंने इससे कभी शादी नहीं की। ये मेरी एक दीवानी फैन है और ये बस मेरे माध्यम से पब्लिसिटी पाना चाहती है।
इस महिला ने ये भी दावा किया है कि सीजेन खान की वजह से ही इस महिला का अपने पहले पति से तलाक हुआ. उसने कहा कि उसकी पहली शादी में कुछ तकलीफें थीं और तभी सिजेन ने मुझे प्यार दिखाना शुरू किया. आयशा का दावा है कि उनकी और सिजेन की 3 अप्रैल, 2015 में शादी हुई है. इस महिला ने अपनी शादी का सर्टीफिकेट भी दिखाया है। जबकि वहीं इस सर्टीफिकेट पर सिजेन का कहना है कि उसकी आदत है कि वो चीजों के साथ छेड़छाड़ करती है।
आइशा पिरानी, ने दावा किया है कि सिजेन ने अपनी मां से भी शादी की बात ये कहकर छिपाई कि’वो इस शादी को स्वीकार नहीं करेंगी। क्योंकि मैं सीजन से प्यार करती थी, इसलिए मैंने इस बात को जाने दिया।’ आयशा का दावा है कि उन्होंने जनवरी और मार्च में मुंबई पुलिस और यूएस इमिग्रेशन अथॉरिटी को पत्र लिखे हैं कि उनके पास 2 पासपोर्ट हैं और दोनों में अलग डेट ऑफ बर्थ है।
ये भी पढें- इन पांच राज्यों पर मंडरा रहा हैं बर्डफ्लू का संकट, जाने पूरी रिपोर्ट
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.