नयी दिल्लीः कोरोना वैक्सीन के दौर में भी कोरोना कुछ राज्यों मं बढा जैसे महाराष्ट्र में अचानक कोरोना वायरस के मरीजों में बढहोत्री देखी गयी, वहीं कुछ हद तक ये असर देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला। इसी लिए जब तक कोरोन का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता सावधानी बहुत जरुरी है।
ये भी पढें- करन सिंह ग्रोवर ने अपना 39वां बर्थडे मालदीव में, इस तरह सेलेब्रेट किया, वाइफ बिपाशा के साथ।
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 16,577 नये केस देखे गये, वहीं 12,179 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 120 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,10,63,491 जिसमें से 1,07,50,680 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 1,56,825 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 1,55,986 केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 1,34,72,643 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 21,46,61,465 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते गुरुवार (बीते दिन) को कोरोना के 8,31,807 किये गये हैं।
ये भी पढें- राहुल गांधी ने वायनाड से किसानों को लेकर फिर मोदी को घरा ।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.