नयी दिल्लीः गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें बढती नज़र आ रही है। बता दें कि, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पेश ना होने के बाद मुम्बई की एक अदालत ने वारंट जारी किया गया है। ये भी पढें- करन सिंह ग्रोवर ने अपना 39वां बर्थडे मालदीव में, इस तरह सेलेब्रेट किया, वाइफ बिपाशा के साथ।
यह वारंट जमानती है, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पेश ना होने के बाद मुम्बई की एक अदालत ने वारंट जारी किया है। ये भी पढें- गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ का रोमैंटिक सॉन्ग “और प्यार करना है” इस दिनांक को हो रहा है रिलीज।
वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ट्विटर पर एक ट्विट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा-‘गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी.’ उनके इस ट्विट से पता जलता है कि अपने अगले कदम के लिए तैयार हैं। ये भी पढें- राहु गांधी के ब्यान पर कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने क्यूं दी सफाई।
मुंबई पुलिस ने अदालत को बताया कि जावेद अख्तर द्वारा एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद कथित मानहानि का मुकदमा बनता है और इसमें और जांच की आवश्यकता है। ये भी पढें- जाने माने कवि कुमार विश्वास इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कर रहे हैं डेब्यू।
जावेद अख्तर के वकील जय कुमार भारद्वाज ने सोमवार को अदालत को बताया कि पुलिस ने पिछले महीने रनौत को समन जारी किया था, जिसमें उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित रहने के लिए कहा गया था।
लेकिन कंगना ने इस संबंध में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रनौत ने पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक साक्षात्कार में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रनौत द्वारा की गई ‘‘आधारहीन टिप्पणियों’’ से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इसी उन्होंने कंगना के खिलाफ केस किया था।
ये भी पढें- उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर बढाया तापमान।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.