नई दिल्लीः सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीआो (CEO) आदर पूनावाला ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत कम करने का ऐलान कर दिया है। आदर पूनावाला के अनुसार ‘कोविशील्ड’ की अब राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दी गयी है। इस की जानकारी सीरम इंस्टिट्यूट की सीओ आदर पूनावाला ने स्वंय ट्वीट कर दी।
आप को बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की कीमत पहले राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये निर्धारित की गयी थी जिसको आज घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक कर दिया गया है।
आदर पूनावाला ने ट्विट कर कहा, ”सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे राज्य सरकारों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। जिससे कि और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा व अनगिनत जानें बचाई जा सकेंगी.”
पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने इस सप्ताह की शुरुआत में वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक तय की थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन कर रही है। वह इस समय केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से वैक्सीन की दे रही है।
आप को ये भी बता दें कि ‘कोविशील्ड’ की कीमत कम करने की मांग सबसे पहले दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने उठाई थी । केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन की कीमत करने का आग्रह किया था। केजरीवाल ने कहा थी कि यह समय मुनाफा कमाने का नहीं है बल्कि जाने बचाने का है। इस लिए जो वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये में मिल रही है, वह राज्य सरकारों को 400 रुपये में क्यूं । ऐसा सौतेला व्यवहार क्यूं।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.