नयी दिल्लीः टी वी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) का आज (14 अप्रैल) जन्म दिन है। जिसके लिए उन्हें तमाम सह कलाकार बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) अपने पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) के साथ टी.वी निर्देशक एकता कपूर (Ekta kapoor) के यहां पार्टी करती नज़र आ रही हैं। अनीता के जन्म दिन की पार्टी का वीडियो स्वंय एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।
वीडियों में अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) व एकता कपूर ( Ekta Kapoor) पार्टी कर रहे हैं। जिसमें एकता कपूर शैम्पेन की बोतल लेकर कहती हैं कि कमोन कमोन शैम्पेन यू हैव टू ओपन नॉव। (shampain, shampain common, common shampain you have to open now)
अपने जन्म दिन की बर्थडे पार्टी में अनीत बहुत खुश नज़र आ रही है। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। अनीता के फैंस उनके जन्म दिन की दिल खोल कर बधाई दे रहे है। साथ में उनके पति भी अनीता के लिए बहुत खुश नज़र आ रहे हैं।
अनीता हसनंदानी उन हसीनाओं में से एक हैं जिन्होंने 40 में भी उम्र को मात दे दी है। बता दें कि अनीता हसनंदानी ने 2001 में एकता कपूर के सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से टी.वी सीरियल से शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होने एकता कपूर के एक बाद एक सीरियल्स में काम किया। लेकिन उन्हें जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि उन्हें बाला जी टेलीफिल्मस के “काव्यांजलि” के अंजलि नंदा नामक किरदार से मिली।
अनीता हसनंदानी को जोकि नताशा नाम से भी जानी जातीं हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1981 को मुंबई में हुआ था। अनीता ने हिन्दी फिल्म हिंदी फिल्म कृष्णा कॉटेज में भी काम किया। इसके साथ उन्होंने तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.