दिल्ली सीएम, अरविंद केजरीवाल कोरोना वॉरियर नितिन तंवर की पत्नि को एक करोड का चेक देते हुए।
नयी दिल्लीः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना वॉरियर ‘नितिन तंवर’ को एक करोड़ की सहायता राशि दी । बता दें, नितिन तंवर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। तंवर कोविड ड्यूटी पर ‘एक कोरोना वॉरियर” के तौर पर तैनात थे। इसी दौरान वह कोरोना से पीडित हो गये जिसके बाद कोरोना के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।
इस लिए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना ड्यूटी पर तेैनात अध्यापक तंवर के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दी। साथ ही परिवार को भविष्य में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए तंवर जी की पत्नी को अध्यापक के तौर पर सरकारी स्कूल में नौकरी देने का प्रयास किया जाएगा।
दिल्ली सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, तंवर जी दिल्ली के सरकारी स्कूल में अध्यापक के तौर पर तैनात थे इस लिए पहले उन्होंने राशन बांटने की ड्यूटी की, फिर सर्वे की ड्यूटी की। जिसके चलते उनको कोरोना हो गया और आज वह हमारे बीच नही रहे हैं। ‘केजरीवाल’ ने आगे कहा कि ऐसे ही कोरोना वॉरियर की वजह से ही दिल्ली आज कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रही है। “हम भगवान से पार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दे”
दिल्ली में पोजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत रह गया है। इस लिए आज दिल्ली सीएम ने मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर कहा कि वह दिल्ली को अनलॉक करेंगे या नहीं इसका फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल और एक्सपर्ट के साथ डिसकस करने के बाद किया जाएगा। जिसकी सूचना शनिवार या रविवार को मीडिया कर्मियों को दे दी जाएगी।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.