कोरोना वायरस अपडेट
नयी दिल्लीः अप्रैल महीना के मुकाबले अब कोरना की रफ्तार कम पड रही है। आज कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड रही लेकिन इस का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सावधानी न बरती जाए। सावधानी की अभी भी आश्वकता है। वैक्सीन की कमी के कारण भी इंडिया में कोविड-19 के इलाज में राज्य सरकारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं अब कोरोना गांव में भी पैर पसार रहा है। आज भारत में कोरोना से 3.62 लाख से ज्यादा मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 3 लाख से ज्यादा (Corona Recovery In India) कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है।
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 2,76,070 नये केस पाए गये, वहीं 3,69,077 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 4,120 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। लेकिन ज़मीना स्तर कोरोना से मरने वालों का ये सरकारी आंकडा फेल है। सही आंकडा का पता श्मशान घाट या फिर कब्रिस्तान के द्वारा ही पता किया जा सकता है।
बता दें, इंडिया में कोविड-19 के कुल 2,37,03,665 जिसमें से 1,97,34,823 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (Corona Recovery In India)अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 2,58,317 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 37,10,525 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 17,72,14,256 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ये भी पढेंः अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ ईद को मचाएगी धूम, 13 मई को हो रही है रिलीज।
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 32,23,56,187 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते बुधवार को कोरोना के 20,55,010 किये गये हैं।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.