शनाया कपूर
नयी दिल्लीः शनाया कपूर (Shanaya kapoor) अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। शनाया कपूर (Shanaya kapoor) ने अपना बोल्ड फोटो शूट करवाया है और उस बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। देखते ही देखते उनकी ये बोल्ड एंड हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।
शनाया के इस बोल्ड फोटोशूट को बॉलीवुड (bollywood) के जाने किड्स एंड कपल्स ने भी लाइक किया है। शनाया के इस बोल्ड फोटो शूट को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अंजनी धवन, नीलम कोठारी और स्वंय शनाया कपूर की मां माहीप कपूर ने भी उनकी फोटुओ को पसंद किया है और कमेंट व लाइक किया है।
बता दें शनाया कपूर अनिल कपूर (Anil kapoor) और बोनीकपूर (Boney kapoor) के सबसे छोटे भाई संजय कपूर(Sanjay kapoor) की बेटी हैं। जो इन दिनो अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में थी। लेकिन ये बोल्ड फोटो शूट उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर एक बार सुर्खिया बटोर ली है। उनकी यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।
Shanaya kapoor सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। वह कभी अपनी बोल्ड एंड हॉट तस्वीरों के माध्यम से फैंस का ध्यान अपनी और खींच लेती हैं, तो कभी अपना इंटरटेनमेंट के वीडियोस से।
शनाया इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर तैयारियां कर रही हैं। जो कुछ समय पहले उनके चर्चा का कंद्र बना था। उनकी कजन सिस्टर जांहवी कपूर पहले से ही बॉलीवुड( bollywood) इंडस्ट्री में काम कर रही हैं साथ ही अनिल कपूर (Anil kapoor) की बेटी और शनाया कपूर बडी कजन सिस्टर सोनम पहले ही बॉलीवूड पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। और अब शनाया बॉलीवुड में एंट्री लेनी वाली हैं । बॉलीवुड के गलियारों में गुफ्तगू है कि करन जौहर शनाया कपूर को लॉन्च करने वाले हैं।
शनाया कपूर ने एक-एक करके तीन लगातार पोस्ट सोशल मीडिया र शेयर की हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किये गये पोस्ट।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.