नयी दिल्लीः अप्रैल महीना के मे जहां कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पर था लेकिन लेकिन मई के आखिर में कोरोना की रफ्तार में कमी आयी है। कोरोना की ये रफ्तार में मकी बराबर बनी हुयी है। आज कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड रही लेकिन इस का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सावधानी न बरती जाए। सावधानी की अभी भी आश्वकता है। वैक्सीन की कमी के कारण भी इंडिया में कोविड-19 के इलाज में राज्य सरकारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं गांव से अब शहरों की तरफ मजदूर दस्तारों ने आने की पहल कर दी क्यूं कि रोजी-रोटी का सवाल है। आज भारत में कोरोना से 1.52 लाख से ज्यादा मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 2 लाख से ज्यादा (Corona Recovery In India) कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है।
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 1,52,734 नये केस पाए गये, वहीं 2,38,022 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 3,128 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। लेकिन ज़मीना स्तर कोरोना से मरने वालों का ये सरकारी आंकडा फेल है। सही आंकडा का पता श्मशान घाट या फिर कब्रिस्तान के द्वारा ही पता किया जा सकता है।
भारत में रिकरवरी रेट बढकर 91.60 पर पहुंच गया है। वहीं हफ्ते का रिकवरी रेट 9.04 और डेली रिकवरी रेट 9.07
बता दें, इंडिया में कोविड-19 के कुल 2,80,47,534 जिसमें से 2,56,92,342 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (Corona Recovery In India)अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 3,29,100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 20,26,092 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 21,31,54,129 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 34,48,66,883 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते रविवार को कोरोना के 16,83,135 किये गये हैं।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.