नयी दिल्लीः बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले साल 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थिति फ्लैट में मृत पाए गये थे। जिसके चलते बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रग्स माफिया को लेकर छानबीन अपने चरम सीमा पर पहुंच गयी थी और बराबर ड्रग्स के खिलाफ मुंबई पुलिस का अभियान जारी है। सुशांत (Sushant Singh Rajput) को लेकर भारत सरकार की तीन एजेंसियां सीबीआई (CBI), एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) अपनी सक्रिया भूमिका निभा रही हैं।
सुशांत केस में बॉलीवुड में एक नया एंगल देखने को मिला, वह था ‘ड्रग्स के खिलाफ मुंबई पुलिस की जंग’। जिसको जनता ने भी खूब सराहा। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी जगह बना ही रहे थे, कि यह किसने सोचा था कि वह इतने जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे। उनके फैंस और परिवार ने एक बार फिर सुशांत को उनकी, पुन्य तिथि पर याद किया। मीडिया में सुशातं सिंह राजपूत के नाम का ट्रेंड वायरल हुआ, साथ ही सोशल मीडिया पर सुशांत की पुन्यतिथि के चर्चे रहे। वहीं सुशांत के घरवालों ने भी उनकी पुन्यतिथि पर पूजा करवायी। जिसकी इमोशनल तस्वीरें उनकी बहनों ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
सुशांत की बडी बहन मीतू सिंह ने पूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-हमारी शान, पिछले कुछ दिनों से मेरे मन में घोर निराशा छाई हुई है। पिछले साल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हम सभी को इतना सदमा दिया कि मैं रोजमर्रा की जिंदगी की सामान्यता में वापस नहीं आ पायी।
कई लोगों ने आपका बेरहमी से इस्तेमाल किया है और उनमें से अधिकांश अभी भी ऐसा कर रहे हैं। हेरफेर प्यार का मुखौटा है, चिंता के पीछे स्वार्थी उद्देश्य छिपे हैं। यदि केवल आपके आस-पास ऐसे लोग होते जो वास्तव में आपकी परवाह करते थे, तो चीजें इतनी अलग होतीं। हर रोज तुझे चाहने की बेताबी मैं सहती थी, आज दुख इतना गहरा था कि जो नियम हमें बांधे रखते थे, अगर वो खत्म हो जाते, तो मैं तुम्हारे होने को अपनी भावनाओं से ढाल लेती और मैंने तुम्हें अपना अस्तित्व दे दिया होता।
जब सभी बाधाओं के बावजूद हम अपने लिए चाहते थे, तो आप हमेशा कहते थे,‘आप कैसे कुछ भाई कर लेते हैं ना रूबी दी”,काश वे शब्द सच होते, क्योंकि मैं आपको वापस चाहता हूं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैसे मैं बहुत प्रार्थना करती हूं, बात करती हूं, तुम वापस नहीं आ रहे। तुम्हारे बिना चीजें ठीक नहीं लगतीं, मेरे सामने जो कुछ भी आता है, वह मुझे तुम्हारी याद दिलाता है। कभी-कभी मेरा संयम बनाए रखना शारीरिक रूप से असंभव हो जाता है। लेकिन मैं अपनी माँ-बाप को निराश नहीं होने दूंगी, और उनके और आपके लिए, विकास के उद्देश्य से जीवन जीने की कोशिश करूंगी।
जान, मैं आपको केवल इतना जानना चाहती हूं कि आपका नाम हमेशा हमारे सभी दिलों में चमकता रहेगा और मैं आपको न्याय दिलाने के लिए अपनी नश्वर शक्तियों में सब कुछ करूंगा।
#justiceforsushantsinghrajput #sushantsinghrajput #ssrians
ये भी पढें- सुशांत सिंह राजपूत की ऑन स्क्रीन बहन ने उनकी बरसी पर लिखा इमोशनल पोस्ट।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.