CARDIB, OFFSET
नयी दिल्लीः विदेशी रैप सिंगर कार्डी बी (CARDI B) दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इसका ऐलान उन्होंने BET AWARD 2021 में दी परफोर्मेंस से किया। कार्डी बी (CARDI B) का बंबी बंप बेट अवार्ड (BET AWARD 2021) में दी गयी परफोर्मेंस में देखा गया। अचानक इस तरह की उस्थिति ने सब को चौंका दिया। सब यह देख कर आश्चर्यचकित थे कि कार्डी बी एक बार फिर मां बनने वाली हैं क्यूंकि उन्होंने बहुत जल्द अपने पति ऑफ़सेट से तलाक की अर्जी दी थी और अब प्रग्नेंसी का ऐलान। ऐसा प्रतीत होता है कि कार्डी बी और पति ऑफसेट के बीच सब ठीक है। लेकिन अब वह एक पे एक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिसमें वह बता रही हैं कि वह दूसरे बच्चे के लेकर कितनी उत्साहित हैंं।
कार्डी बी (CARDI B) ‘बेट अवार्ड शॉ’ में अपने पित के साथ ही उपस्थित हुयी थीं और उसके बाद आज उन्होंने एक-एक कर इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किये हैं जिसमें वह एक तस्वीर में अपने पति के साथ बेबी बंप करते दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपने पहले बच्चे के साथ नज़र आ रही हैं। कार्डी ने अपने पति के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा-हमने एक-दूसरे की बात सुनी, संवाद किया, प्रार्थना की और फिर भगवान ने हमें और हमारे परिवार को एक और छोटी सी आशीष दी। हमारा घर कितना आनंदित और बहुत व्यस्त लगता है लेकिन हम तैयार हैं और बहुत खुश हैं !! बधाई और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद
वहीं कार्डी ने दूसरी तस्वीर अपने पहले बच्चे के साथ शेयर की है। जिसमें उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- मुझे बस इतना पता है कि ये दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करेंगे और बहुत बहस करेंगे क्योंकि वे 3 साल अलग हैं बिल्कुल मेरी और हेनी की तरह। लेकिन एक बात पक्की है कि वे एक-दूसरे की पीठ थपथपाएंगे जैसे कोई और कभी नहीं करेगा।
आप को बता दें कि कार्डी बी (CARDI B) अपनी प्रग्नेंसी का ऐलान (BET AWARD 2021) में कर चुकी हैं। उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी न्यूड फोटो शेयर कर अपनी प्रग्नेंसी की जानकीरी दी थी लेकिन अब कार्डी इन पोस्ट के जरिये ये जानकारी दे रही हैं कि वह दूसरे बच्चे के बारे में क्या महसूस कर रही हैं। साथ कार्डी ने ये भी बताया कि उनके और उनके पति के बीच अब कोई गिला शिकवा नहीं है। कार्डी की ये पोस्ट इंस्टा पर वायरल हो रही हैंं। उनकी इस पोस्ट को 83 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
ये भी पढें- कार्डी बी ने किया अपनी प्रग्नेंसी का ऐलान, इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो किया शेयर।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.