कोरोना अपडेट
नयी दिल्लीः देश (India) में अप्रैल महीना मे जहां कोरोना वायरस (Covid-19) अपनी चरम सीमा पर था लेकिन मई के आखिर में कोरोना की रफ्तार में कमी आयी है। कोरोना की रफ्तार में कमी बराबर बनी हुयी है। आज कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड रही लेकिन इस का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सावधानी न बरती जाए। सावधानी की अभी भी अति आश्वकता है। वैक्सीन की कमी के कारण भी भारत (India) में (Covid-19) के इलाज में राज्य सरकारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं गांव से अब शहरों की तरफ प्रवासी मजदूरों व दस्तारों ने आने की पहल कर दी क्यूंकि अनलॉकिंग शुरु हो गयी है, साथ ही कोरोना में भी बराबर कमी पायी जा रही है। आज भारत में कोरोना के 62,480 हजार नये मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 88,977 मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है।
भारत में कोरोना वायरस के आज 62,480 हजार नये मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 88,977 मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है। साथ ही दुर्भाग्यवश 1,587 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। यहां पर एक बात स्पष्ट कर दूं कि मरने वालों की संख्या में वह तेजी नहीं देखी गयी है जितनी कमी कोरोना की रफ्तार में देखी जा रही है।
बता दें, भारत (India) में कोविड-19 (Covid-19) के कुल 2,97,62,793 जिसमें से 2,85,80,647 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (Corona Recovery In India) अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 3,83,490 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 7,98,656 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 26,89,60,399 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत (India) में अब तक 38,7167,696 कोरोना टेस्ट (Covid test) किया जा चुका है। बीते शुक्रवार को कोरोना के 19,29,476 किये गये हैं।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.