प्रियंका चोपडा अपनी मां मधु चोपडा के साथ रॉक एंड होल दौरे पर।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री प्रियंका चोपडा (Priyanka chopra) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। कभी वह अपने हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को पोस्ट करती नज़र आती हैं, तो कभी मनोंरंजक पर वीडियोस को। इसी क्रम में आज प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपडा के इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। आप को बता दें कि ये तस्वीरें उनके रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम (rockhall) के दौरे की हैं, जिसमें उनके साथ उनकी मां मधु चोपडा भी नजर आ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra)ने अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम(rockhall) का दौरा करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। प्रियंका (Priyanka chopra) फ्लोरल प्रिंट वाली मैरून ड्रेस में अति सुंदर दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, “मुझे और मेरे परिवार को इतना शानदार समय देने के लिए धन्यवाद rockhall संगीत में अब तक के सबसे महान लोगों में से एक होना अद्भुत है। धन्यवाद ग्रेग, शेल्बी, नवाका और हर कोई जिसने इसे इतना आसान बनाया है। लव यू @johnlloydtaylor – @divya_jyoti @cavanaughjames”
हाल ही में, प्रियंका अपनी मां के साथ उनके जन्मदिन पर भी एक साथ नज़र आयी थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। तस्वीरें शेयर करते हुए मां को जन्म दिन की बधाई देते हुए पोस्ट के कैप्शन में, उन्होंने लिखा था- कि वह अपने विशेष दिन पर अपनी माँ के साथ नहीं हो सकती। उसने एक नोट लिखा जिसमें लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो माँ। अपने विशेष दिन को एक साथ मनाने की हमारी रस्म को याद कर रही है। लव यू लोड्स … जल्द ही मिलते हैं @drmadhuakhourichopra।”
यदि प्रियंका चोपडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कीनू रीव्स की ‘मैट्रिक्स 4’, ‘टेक्स्ट 4 यू’ और ‘सिटाडेल’ में रिचर्ड मैडेन के साथ दिखाई देंगी। ‘मैट्रिक्स 4’ फिल्म एक आगामी अमेरिकी विज्ञान कथा एक्शन फिल्म है और द मैट्रिक्स मैट्रिक्स में चौथी किस्त है। यह फिल्म लाना वाकोवस्की द्वारा निर्मित, सह-लिखित और निर्देशित है, जिन्होंने अपनी बहन लिली के साथ पिछली तीन फिल्मों का सह-निर्देशन और सह-लेखन किया है।
ये भी पढें- विदेशी रैपर कार्डी बी दूसरी बार बनने वाली हैं मां। पति के साथ न्यूड फोटो शेयर कर दी जानकारी।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.