नयी दिल्लीः हरियाणा के पूर्व सीएम ‘ओम प्रकाश चौटाला’ (OM PRAKASH CHAUTALA) बहुत जल्द रिहा होने वाले हैं। आम प्रकाश चौटाला (OM PRAKASH CHAUTALA) जबीटी (JBT) खोटाले में सजा काट रहे थे सजा। तिहाड़ जेल प्राधिकरण ने उनके वकील अमित साहनी को सूचित किया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला (OM PRAKASH CHAUTALA) ने जेबीटी (JBT) मामले में अपनी सजा पूरी कर ली है और वह विशेष छूट के पात्र हैं।
तिहाड़ जेल प्राधिकरण ने कहा,”उक्त दोषी को आखिरकार रिहा कर दिया जाएगा जब भी वह औपचारिक रूप से जेल प्राधिकरण के सामने आत्मसमर्पण करेगा क्योंकि वह वर्तमान में कोविड-19 स्थिति के कारण पैरोल पर है।” आप को जानकारी दें कि जेबीटी (JBT) भर्ती घोटाले में साल 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (OM PRAKASH CHAUTALA) को 10 साल की सजा सुनाई गई थी।
नवंबर, 1999 में हरियाणा में 3206 शिक्षक पदों का विज्ञापन जारी हुआ था जिसमें रजनी शेखर सिब्बल को प्राथमिक शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया। जिसको लेकर 18 जिलों में जेबीटी (JBT) शिक्षक नियुक्त हुए। उसके बाद रजनी शेखर को पद से हटाकर संजीव कुमार को निदेशक बनाया गया।
संजीव कुमार ही जून 2003 में इस मामले में धांधली होने का हवाला देकर मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गए। इस मामले में कार्यवाही पूरी होत-होते 13 साल लग गये और आखिरकार दोषियों को 22 जनवरी 2013 को सजा सुनाई गयी, वह भी 2003 में शुरु की गयी सीबीआई जांच पूरी होने के बाद।
ये भी पढें- अभिनेता सुधांशू पांडे ऑफ स्क्रीन अपने सहयोगी कलाकारों से साथ करते हैं खूब मस्ती।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.