आम प्रकाश चौटाला, हरियाणा पूर्व सीएम
नयी दिल्लीः हरियाणा के पूर्व सीएम ‘ओम प्रकाश चौटाला’ (OM PRAKASH CHAUTALA) बहुत जल्द रिहा होने वाले हैं। आम प्रकाश चौटाला (OM PRAKASH CHAUTALA) जबीटी (JBT) खोटाले में सजा काट रहे थे सजा। तिहाड़ जेल प्राधिकरण ने उनके वकील अमित साहनी को सूचित किया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला (OM PRAKASH CHAUTALA) ने जेबीटी (JBT) मामले में अपनी सजा पूरी कर ली है और वह विशेष छूट के पात्र हैं।
तिहाड़ जेल प्राधिकरण ने कहा,”उक्त दोषी को आखिरकार रिहा कर दिया जाएगा जब भी वह औपचारिक रूप से जेल प्राधिकरण के सामने आत्मसमर्पण करेगा क्योंकि वह वर्तमान में कोविड-19 स्थिति के कारण पैरोल पर है।” आप को जानकारी दें कि जेबीटी (JBT) भर्ती घोटाले में साल 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (OM PRAKASH CHAUTALA) को 10 साल की सजा सुनाई गई थी।
नवंबर, 1999 में हरियाणा में 3206 शिक्षक पदों का विज्ञापन जारी हुआ था जिसमें रजनी शेखर सिब्बल को प्राथमिक शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया। जिसको लेकर 18 जिलों में जेबीटी (JBT) शिक्षक नियुक्त हुए। उसके बाद रजनी शेखर को पद से हटाकर संजीव कुमार को निदेशक बनाया गया।
संजीव कुमार ही जून 2003 में इस मामले में धांधली होने का हवाला देकर मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गए। इस मामले में कार्यवाही पूरी होत-होते 13 साल लग गये और आखिरकार दोषियों को 22 जनवरी 2013 को सजा सुनाई गयी, वह भी 2003 में शुरु की गयी सीबीआई जांच पूरी होने के बाद।
ये भी पढें- अभिनेता सुधांशू पांडे ऑफ स्क्रीन अपने सहयोगी कलाकारों से साथ करते हैं खूब मस्ती।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.