नयी दिल्लीः सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उध्याक्ष्य मुकुल रॉय (MUKUL ROY) की टीएमसी (TMC) में शामिल होने की संभावना है। उनके शामिल होने की संभावना के संबंध में फैसला आज लिया जा सकता है। मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल के संबध में फैसला टीएमसी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में लिया जाएगा। टीएमसी के पार्टी के शीर्ष नेताओं की आज कोलकाता में बैठक होने वाली है।
बाता दें कि मुकुल रॉय (MUKUL ROY) का बीजेपी (BJP) छोड टीएमसी (TMC) में शामिल होना, बीजेपी को एक बडा झटका लग सकता है क्योंकि मुकुल रॉय (MUKUL ROY) ने पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी। लोकसभा चुनाव में 42 में से बीजेपी को 18 सीटें हासिल हुयी थीं जिसका श्रेय मुकुल रॉय (MUKUL ROY) को गया था। मुकुल रॉय (MUKUL ROY) पहले टीएमसी (TMC) ही थे, उन्होंने 2017 में टीएमसी को बॉय-बॉय कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया था।
मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति का बाजार गर्म था लेकिन कोई कुछ कहने से बच रहा था। न बीजेपी कुछ बोल रही थी और न ही टीएमसी कछ बोल रही थी। परन्तु सौगात रॉय ने प्रचलित न्यूज चैनल एनडीटीवी (NDTV) को दिये साक्षात्कार ने चुप्पी को टोड दिया था और ये संकेत दिया था कि मुकुल रॉय टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। परन्तु आज प्रचलित समाचार एजेंसी ने ट्विटर कर पश्चिम बंगाल की राजनीति की चुप्पी को तोड दिया है कि मुकुल रॉय बीजेपी छोड, टीएमसी में वापसी कर सकते हैं।
ममता बैनर्जी आज टीएमसी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने वाली हैं। जिसमें टीएमसी में कुछ नेताओं की वापसी हो सकती है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.