सुधांशू पांडे
नयी दिल्लीः स्टारप्लस (Starplus) के टी.वी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की जहां टीआरपी (TRP) हाई लेवल पर पहुंच गयी है , वहीं लीड कलाकारों के बीच ‘कोल्डवार’ भी हाई लेवल पर पहुंच गया है। यदि यूं कहें तो कुछ गलत नहीं होगा क्यूंकि हिन्दी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। मीडिया के गलियारे से खबरें आ रही हैं कि,सेट पर लीड रोल निभा रहे कलाकार अब दो खेमें में बंट गये हैं। सेट पर दो टीमें बन गयी हैं। एक तरफ हैं अनुपमा का रोल निभा रही ‘रुपाली गांगुली’ (Rupali Ganguly) और दूसरी तरफ हैं ‘सुधांशू पांडे’ (Sudhanshu Pandey)
लेकिन इसी बीच कई बार सुधांशु पांडे (Sudhanshu pandey) को पर्टे के पीछे अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मस्ती करते भी देखा गया है। फिर चाहें वह मडालसा शर्मा हो, जो उनकी प्रेमिका का रोल निभा रही हैं या फिर उनकी ‘बहू’ का रोल निभा रहीं ‘निधी शाह‘ हो। यदि किसी के साथ नहीं हैं, तो वह हैं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly). स्टारप्लस (Starplus) का यह सीरियल खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
या फिर उनके बेटे का रोल निभा रहे ‘पारस कलनावत’ हों। सुधांशू पांडे हर किसी के साथ सेट पर मस्ती करते नज़र आते हैं। वह इन मस्ती भरे वीडियोस को अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर अपलोड भी करते हैं।
सुधांशू पांडे (Sudhanshu pandey) के इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर अपने तमाम तरह के वीडियो को पोस्ट करते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर सब सहयोगी कलाकारों के साथ मस्ती भरे वीडियो उपलब्ध हैं। यदि किसी कलाकार के साथ नहीं हैं, तो वह हैं रुपाली गांगोली (Rupali Ganguly) के साथ। सुधांशू पांडे शूटिंग के बाद अपने अन्य सहयोगियों के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं लेकिन अनुपमा यानि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के साथ उनका कोल्डवार चल रहा है। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टारप्लस (Starplus) के इन अभिनेताओं के बीच हैं दूरियां।
आप को बता दें कि सुधांशू पांडे को शूटिंग के बाद मस्ती करना जितना पसंद है, उतना ही गाना गाने का भी बहुत शौक है। सुधांशू को कई बार अपने घर गाना गाते देखा गया है। वह अपने गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर जरुर करते हैं। सुधांशू का मानना है कि संगीत उनकी रग में बसता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, उन्होंने इंस्टा पर शेयर किय गये वीडियो के कैप्शन में लिखा है।
ये भी पढें- योग दिवस पर इन राजनेताओं ने योगा कर देश दिया को योग अपनाने का संदेश
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.