नयी दिल्लीः उत्तर प्रदेश (UP) के शहर उन्नाव (Unnao) के गाँव खन्ना पुरवा में दबंगों की दबंगई का मामला तूल पकडता जा रहा है। पिछले साल गांव के दबंगों ने हरिजनों के घर में जबरन घुस कर आग लगा दी थी । जिससे खाने-पीन के सामान के साथ, 15000 रुपये की नकदी, फील्ड मार्शल इंजन जल कर खाक हो गया है। साथ ही कई दलितों को झूटे बलात्कार के आरोप में जेल की हवा भी खानी पडी थी। वहीं अब यह मामला एक बार फिर तूल पकड रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दबंग परिवार के लोग दलितों को झूटे बलात्कार के आरोप में फसाने को कह रहे हैं। लेकिन युवती ऐसा करने से मना कर रही है।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवती कह रही है कि वह झूटे बलात्कार के आरोप में किसी को नहीं फसाएगी। परन्तु दबंग कुछ दलित युवाओं पर निशाना साधे हुए हैं और उन्हें झूटे आरोप में फसाने का षडयंत्र रच रहे हैं। ऐसा ही पिछले साल हुआ था जिसमें कई दलित युवाओं पर झूटे आरोप के तहत एफआईआर की गयी और उन्हें झूटे आरोप में फसाया गया। साथ दलितों के घर में जबरन आग भी लगा दी थी।
जग जाहिर है उत्तर प्रदेश (UP) के शहर उन्नाव (Unnao) में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में दलित दबंगों का शिकार होते आये हैं। कभी जमीन के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर । सरकारें आती है और चली जाती हैं लेकिन दलितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
पूरा झगडा एक जमीन के टुकडे को लेकर है जिसपर दबंग कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन दलित अपनी जमीन को किसी भी कीमत पर देना नहीं चाहते। इसी के चलते पिछले वर्ष सोनू धानुक के घर पर दबंगों ने जबरन आग लगा दी थी। जिसमें पीडित परिवार को काफी नुकसान उठाना पडा था। प्रशासन व पुलिस दलितों की कोई मदद नही कर रहा है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.