kareen kapoor khan with son jeh.
नयी दिल्लीः अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) इन दिनो सोशल मीडिया पर अपनी’प्रेग्नेंसी बाइबिल’ (Pregnancy Bible ) को लेकर सुर्खियां बटो रही हैं। इस किताब को लेकर अभिनेत्री को आलोचनाओं का सामना भी करना पड रहा है। लेकिन सच्चाई ये भी है कि’प्रेग्नेंसी बाइबिल'(Pregnancy Bible ) के माध्यम से अब करीना के छोटे बेटे ʿजेहʾ(Jeh) की तस्वीर सामने आ रही है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीर में करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) अपने छोटे बेटे के साथ दिख रही हैं और वह अपने बेटे ʿजेहʾ(Jeh) के माथे को चूम रही हैं। तस्वीर में नन्हा से ʿजेहʾ (Jeh) ममा करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) की तरफ निहार रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में अभिनेत्री अपने छोेटे बेटे के साथ इन पलों को एन्जॉय कर रही हैं। करीना (Kareena kapoor khan)और उनके छोटे बेटे ʿजेहʾ(Jeh) की तस्वीर को अभिनेत्री के फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो इंस्टाग्राम पर द रियल करीना कपूर (The real kareena kapoor) के नाम से काफी प्रसिद्ध है। करीना के इस फैन पेज के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
आप को बता दें कि करीना की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ (Pregnancy Bible) ने खूब आलोचना झेली हैं। इस किताब को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा है। एक ईसाई समूह ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान की पुस्तक के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए बुधवार को उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस समूह ने उन पर अपने समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया है।
करीना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती है। कभी वह अपने आकर्षक फोटुओं के माध्यम से अपने फैंस का आकर्षण खींच लेती हैं, तो कभी वह अपने मनोरंजन परक वीडियो के माध्यम से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.