दिशा परमार और राहुल वैद्य की हल्दी की रश्म हुयी सम्पन्न।
नयी दिल्लीः राहुल वैद्य (Rahul vaidya) और दिशा परमार (Disha parmar) की मेंहदी सेरेमनी में अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi sawant) आ पहुंची और करने लगी मीडिया से गुफ्तगू। लेकिन मीडिया ने भी राखी की हवाइयां इस प्रकार उडा दीं। राखी ने जब राहुल की शादी को ले कर लंबी-लंबी बातें की तो पापारात्सी (paparazzi ) ने भी राखी को लिया आडे हाथों। पापारात्सी ने कहा कि शादी में जो भी आयेगा सब को कोरोना टेस्ट कराना पडेगा, और यह कोरोना टेस्ट आज ही होगा। यह सुनकर राखी सावंत हक्का-बक्का रह गयीं।
आप को बता दें कि आज राहलु वैद्य (Rahul vaidya) और दिशा परमार (Disha parmar) की हल्दी सेरेमनी थी जिसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार डांस व मस्ती करते नज़र आये। राहुल वैद्य (Rahul vaidya) ने अपनी दुल्हनिया दिशा परमार (Disha parmar) के लिए गाना भी गाया वह ‘वह भी मेंहदी लगा के रखना’ राहुल-दिशा की मेंहदी सेरेमनी में जम कर मस्ती हुयी देखें वीडियो-
राहुल वैद्य (Rahul vaidya) स्वंय अपने हाथों में हल्दी लेते हैं और स्वंय के ही लगा लेते हैं। वह मेहमानों के साथ जम कर डांस भी करते नज़र आये । राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha parmar) केलिए कल यानी 16 जुलाई का दिन बहुत ख़ास होने वाला है। टी.वी जगत के दोनों सितारे कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
राहुल दिशा (Rahul vaidya) की कल होने वाली शादी को लेकर घर में रश्में तेजी से सम्पन्न हो रही हैं। बीते दिन मेंहदी की सेरेमनी और आज हल्दी की रश्म निभाई गयी जिसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha parmar)ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। जिसकी तस्वीरें मीडिया में वायरल हो रही हैं।
दूल्हे राजा राहुल वैद्य ने बिगबॉस के सेट पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया, और आते-आते राहुल और दिशा की लव स्टोरी एक औपचारिक बंधन का रुप ले रही है। राहुल और दिशा कल 16 जुलाई को ऑफिसियली पति और पत्नि बन जाएंगे।
आप को बता दें कि जब राहुल वैद्य (Rahul vaidya) बिगबॉस का हिस्सा थे, तब उन्होंने दिशा परमार (Disha parmar) को प्रपोज किया था। उनका प्रपोजल दिशा परमार ने स्वीकार भी किया लेकिन राहुल के प्रपोजल को स्वीकार करने के बाद राहुल औरदिशा की शादी की बात चलने लगी थी। तब राहुल ने सलमान खान से वादा लिया था कि वह उनकी शादी में आयेंगे।
ये भी पढें- अभिनेत्री करीना कपूर के दूसरे बेटे की तस्वीर सोशल मीडया पर हो रही है वायरल।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.