Jacqueline Fernandez Halloween,
नयी दिल्लीःअभिनेत्री जैकलीन फर्नानडीस (Jacqueline fernandez) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रही हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री ने आज हैलोवीन (Halloween) के अवसर पर ये तस्वीर शेयर की है साथ ही बधाई भी दी है। ये भी पढें- Akshay kumar ने ऊटी में खत्म की फिल्म Ram Setu शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी।
जैकलीन (Jacqueline fernandez) सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर, हैलोवीन की बधाई देते हुए लिखती हैं। सभी को हैलोवीन (Halloween) की बधाई। मुझे आशा है कि आप अपने सबसे अजीब, अजीब सेल्फ बने रहेंगे। अभिनेत्री की इस पोस्ट को लगभग 4 लाख लोगों ने पसंद किया है।
साथ ही कमेंट बोक्स में कमेंट करते नज़र आ रहे हैं, अधिकतर लोगों ने कमेंट में हैप्पी हैलोवीन कहते नजर आये है।
वहीं अभिनेता शाहरुख की पत्नि गौरी खान के फैन पेज ने गौरी और सुहाना की कुछ पुरानी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की और हैलोवीन की बधाई दै है।
क्या है हैलोवीन (Halloween) एक त्यौहार जो, 31 अक्टूबर को रात को मनाया जाता है। हैलोवीन मूलतः सेल्टिक लोगों का त्यौहार है। हैलोवीन पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। जैसे आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका,कनाडा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रैलिया इत्यादि में प्रसांगिक हैस
प्राचीन समय में यूरोप में सेल्ट्स नाम के लोग रहते थे , जो लगभग पूरे यूरोप में फैले हुए थे। सेल्ट्स हुन्दुओं के जैसे मूर्तिपूजक थे और अपने भगवान को मूर्ती के रूप में पूजा करते थे। इन लोगो के कैलेंडर को सेल्टिक कैलेंडर कहते हैं और इस कैलेंडर में आखिरी दिन 31 अक्टूबर होता है। इनकी मान्यता अनुसार साल के आखिरी दिन को ये सेलिब्रेट करते हैं, इनके द्वारा इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाया जाता था जिसे पहले सहमान (samhan) कहा जाता था।
पहले तो ये ईसाइयो का त्यौहार नहीं था लेकिन बाद में ईसाइयो ने इसे भी अपना लिया। जैसे जैसे वक़्त गुजरता गया ये सेल्ट्स लोग सिर्फ उत्तर यूरोप के बर्फीले प्रदेशो में ही रह गए
सहमान (samhan) त्यौहार के बाद ही ठण्ड की शुरुवात होती है ऐसा माना जाता है।
सेल्ट्स लोग मानते है की इस दिन उनके पूर्वजो और मरे हुए लोगो की आत्माये धरती पर आती है।
वे मानते है की इस दिन मरे हुए लोगो पूर्वजो की आत्माये जाग उठती है और वे धरती पर लोगो को सताती है।
आत्माओ को खुश करने के लिए सेल्ट्स लोग भूतो जैसे दिखने वाली पोषाक पहनते है, और होलिका जलाकर उसमे हड्डिया डालते हैं।
ट्रिक or ट्रीट।
विवध वेशभूषा।
जैक ओ – लैंटर्न बनाना।
खेल और दूसरी गतिविधिया।
अलग अलग प्रकार का खाना बनाकर।
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
This website uses cookies.