Actor Emraan Hashmi की फिल्म Dybbuk इसी महीने 29 अक्टूबर को मचाएगी धमाल, इंस्टाग्राम पर ट्रेलरकिया शेयर।
नयी दिल्लीः अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 29 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर आज इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हॉरर-थ्रिलर फिल्म (Dybbuk) ‘डिबुक: द कर्स इज रियल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘एज़रा’ का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।
Dybbuk एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की अलौकिक हॉरर फिल्म है, जिसे जे के द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है, जिसे टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है। इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 2017 की मलयालम फिल्म एज्रा की रीमेक है। अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मेन किरदार में हैं।
सैम के रूप में इमरान हाशमी
माही के रूप में निकिता दत्ता
दर्शन बनिको
प्रणय रंजन:
मानव कौली
यूरी सूरी
डेन्ज़िल स्मिथ
विपिन शर्मा
इवान सिल्वेस्टर रोड्रिग्स
विवाना सिंह
मलयालम फिल्म एज्रा का हिंदी रीमेक टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। मूल फिल्म के निर्देशक जय कृष्णन रीमेक का निर्देशन ने किया है। और इसकी शूटिंग मुंबई और मॉरीशस में हुयी है। डाइबबुक नाम की फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो को ₹360 मिलियन में बेचा गया है।
फिल्म के बारे में
Dybbuk एक भारतीय हिंदी भाषा की अलौकिक हॉरर फिल्म है, जिसे जे के द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है, जिसे टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है। मुख्य भूमिका में इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म 2017 की मलयालम फिल्म एज्रा की रीमेक है। फिल्म की कहानी महिला नायक द्वारा खरीदे गए एक प्राचीन बॉक्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बाद दंपति को अपसामान्य गतिविधियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म का प्रीमियर 29 अक्टूबर 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।
ये भी पढें- फिल्म सुर्यवंशी का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, सिनेमाघरों में इस दिनांक को हो रही हैं रिलीज
देखें वीडियो- टी.वी अभिनेता सुधांशु पांडे ने जनता से क्यूं मांगी मदद
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.