Halloween and Horror
नयी दिल्लीः आज 31 अक्टूबर है और आज के दिन को हैलोवीन (Halloween) और हॉरर (Horror) के रुप में मनया जाता है। यह सेल्टिक देशों में मनाया जाता है जैसे आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका,कनाडा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रैलिया इत्यादि में प्रसांगिक है। इन देशों में हैलोवीन को त्यौहार के रुप में मनाया जाता है।
इसी क्रम में आज बॉलीवुड के कुछ सितारे भी हैलोवीन (Halloween) और हॉरर (Horror) के रुप में दिखाई दिये। अभिनेत्री सोहा अली खान ने हैलोवीन पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी हैलोवीन। उससे पहले वह अपने पति और बच्चे के साथ एक अलग अंदाज वाला फोटो शेयर कर चुकी हैं। दरअसल सितारों की इस तरह की मस्ती इस कोरोना टाइम में बडे दिनों के बाद देखने को मिली। ये भी पढें-आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेगा, यह तेलगू सितारा।
तो वहीं अभिनेत्री बिपााशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी हैलोवीन. वीडियो में आप देख सकते है कि बिपाशा बसु वीडियो में कितनी हैलोवीन और हॉरर (Hallowen and Horror) दिख रही हैं। ये भी पढें- अभिनेत्री Kareena kapoor की किताब’प्रेग्नेंसी बाइबिल’के माध्यम से छोटे बेटे Jeh की तस्वीर आयी सामने। फैन क्लब ने की शेयर।
जैकलीन फर्नानडीस ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हैलोवीन (Halloween) की बधाई दे रही हैं परन्तु वह कहीं से भी हॉरर (Horror) नज़र नहीं आ रही हैं। जैकलीन ने मछली के जैसी ड्रेस पहनी है जिसमें वह सुन्दर भी लग रही हैं। देखें वीडियो-
अभिनेता इमरान हाशमी ने भी आज हैलोवीन (Halloween) के दिवस पर अपनी अजीब-गरीब सूरत तो बनाई परन्तु कहीं से भी वह हॉरर (Horror) नजर नहीं आये। साथ में इमरान के साथ उनकी आने वाली फिल्म dybbuk की हीरोइन निकिता दत्ता भी नज़र आ रही हैं। ये भी पढें-Actor Emraan Hashmi की फिल्म Dybbuk इसी महीने 29 अक्टूबर को मचाएगी धमाल, इंस्टाग्राम पर ट्रेलरकिया शेयर।
हैलोवीन मनाने के इन तरीकों का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए-
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.