Arvind Trivedi
नयी दिल्लीः नहीं रहे रामायण (Ramayan) के रावण (Ravana) उर्फ अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi). रामानंद सागर के द्वारा निर्मित रामायण के बहुत ही प्रचलित कलाकार अरविंद त्रिवेदी का आज निधन हो गया है। अरविंद लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गृहमंत्री अमित शाह ने शोक संवेदना व्यक्त की है। अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) जी ने रामायण (Ramayan) में अपने उत्कृष्ट अभिनय (Ravana) से न सिर्फ फिल्म जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी बल्कि उनका अभिनय लोगों के दिलों में बस गया। अपनी उल्लेखनीय अदाकारी व जनसेवा कार्यों से वे सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति
वहीं पीएम मोदी ने वहीं पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा-हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे बल्कि जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे। भारतीयों की पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए याद किया जाएगा। दोनों अभिनेताओं के परिवारों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।
साथ ही रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टैग करते हुए एक युजर ने लिखा- आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे। ॐ शांति🙏🏻💐
वहीं रामायम (Ramayan) के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी नेलिखा- बहुत दुखद समाचार कि हमारे सब के प्यारे अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) (रायण के रावण/ Ramayan of Ravana)अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। आगे उन्होंने कहा कि मैं स्पीचलेस हूं क्यूं कि वह मेरे पिता समान थे, मेरे शुभचिंतक थे, साथ ही वह मेरे गाइड (Guide) थे।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.