Madhavi Gogate
मुंबईः Anupamaa Actress Madhavi Gogate Death: टीवी इंडस्ट्री का मशहूर शॉ ‘अनुपमा’ भर-भर के टीआरपी बटोर रहा है। दर्शक इस खूब पसंद कर रेह हैं लेकिन इसी दौरान दर्शकों के लिए बहुत बुरी खबर समाने आ रही है। खबर यह कि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की मां का रोल निभाने वाली माधवी गोगटे (Madhavi Gogate Demise) का निधन हो गया है। ये भी पढेंः Kangna Ranaut के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले ब्यान को लेक शक्तिमान Mukesh Khanna का अब फूटा गस्सा।
बता दें कि माधवी (Madhavi Gogate Death) कोरोना से संक्रमित थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार समय के साथ उनकी तबियत ठीक हो रही थी परन्तु अचानक रविवार (21 नवंबर) दोपहर को उनका निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल मे उनका निधन हुआ इस खबर से रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) समेत अनुपमा टी.वी सीरियल की पूरी टीम आहत में है। अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली को माधवी की मौत से गहरा सदमा लगा है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रुपाली ने लिखा- ‘बहुत कुछ अनकहा रह गया… सद्गति माधवी जी.’ बता दें कि माधवी को ‘अनुपमा’ की मां के किरदार में लोगों ने पसंद किया था.
ये भी बता दें कि माधवी की तबियत बिगड़ने की वजह से उनकी जगह सविता प्रभुने को ले लिया है। 58 साल की उम्र में आखिरी सांस लेने वाली माधवी मराठी इंडस्ट्री में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं। इसी तरह उनकी जगह लेने वाली सविता प्रभुने ने भी एकता कपूर के भारतीय सोप ओपेरा पवित्र रिश्ता में सुलोचना करंजकर के रूप में अपना परचम लहराया है। जिसको सुशांत सिंह राजपूत को बडा फेम मिला था और दूसरा बार फिर आ रहा है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.