मुकेश खन्ना ने दिया कंगना को जवाब
नयी दिल्लीः भीष्म मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कंगना रनौत के (Kangna Ranaut) ‘भीख में मिली आजादी’ वाले ब्यान को लेकर अब चुप्पी तोडते हुए कहा कि, कई लोग बार बार मुझसे कह रहे हैं कि आपने देश के ‘आजादी’ (independence) पर किए गए कटाक्ष पर कोई टिप्पणी नहीं दी। क्यों ??
उन्होंने कहा कि मै सब को दे चुका हूं- मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के शब्दों में “तो मैं बताऊँ। दे चुका हूँ। पर शायद पढ़ा नहीं गया। तो सोचा पब्लिकल्ली ही कह दूँ”। मेरे हिसाब से ये स्टेट्मेंट बचकाना था। हास्यास्पद था। चापलूसी से प्रेरित था। अज्ञानता दर्शाता था या पद्म अवार्ड का साइड इफेक्ट (side effect) था। मैं नहीं जानता। पर सब ये जानते हैं और मानते भी हैं कि हमारा देश आज़ाद 1947 की 15 अगस्त को ही हुआ था। इसको अलग जामा पहनाने की कोशिश करना भी किसी के लिए मूर्खता से कम नहीं होगा।
पर यहाँ मैं ये खुलासा भी करना चाहूँगा कि ये कहना या गाना कि ‘दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.. भी वास्तविकता से उतना ही दूर है जितना ऊपर वाला स्टेट्मेंट’
हक़ीक़त ये है कि अंग्रेज़ी हुकूमत के मन में अगर किसी ने भागने का ख़ौफ़ पैदा किया तो वो था देश के असंख्य क्रांतिकारियों का बलिदान, सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिंद फ़ौज का डर और अपने ही सैनिकों की बग़ावत। आखिर में शक्तिमान (Mukesh khanna) ने कंगना (Kangna Ranaut) को चेताय कि- SO STOP MAKING SUCH CONTROVERSIAL STATEMENT !!
ये भी पढेंः Vir Das पर अभिनेता मुकेश खन्ना का फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर सुनाई खरी-खोंटी।
मुकेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के वह व्यक्ति हैं जो कभी चुप नहीं बैठते हैं , वह हर गलत बात को उठते हैं। चाहें उनका रियक्शन (Reaction) भले ही देर से आया हो, लेकिन वह गलत बात को बरदास्त नहीं करते हैं। इसी लिए उन्होंने स्टैंडअप कोमेडियन वीर दास के मुद्दे पर वीर दास को सोशल मीडिया पर खूब नसीहत दी थी।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.