राखी सावंत | बिग बॉस 15
मुंबईः वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस हाउस (Bigg Boss) में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य सुर्खियों का केंद्र बनी हुई थी, वहीं अब एक और शख्स ने जबरदस्त एंट्री मारी है, वह कोई और नहीं है बल्कि इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा और सलमान खान की चहेती राखी सावंत (Rakhi Sawant) हैं ।
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss) में राखी सावंत(Rakhi Sawant) ने अपने पति के नाम पर खूब इंटरटेनमेंट किया था, वही अब वह बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के रूप में अपने पति और स्वयं की एंट्री से देवलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई को पीछे छोड़ सुर्खियों का केंद्र बिन्दू बन बैठी हैं। ये भी पढेंः छुट्टियां एंजॉय कर रहीं Pooja Hegde ने Maldives से वीडियो किया शेयर, इंस्टा पर फैंस खूब देख रहे हैं।
आप को ये भी बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फोटो लीक चल रहा है। दरअसल, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है, वह शो के लाइव फीड से ली गई हैं। तस्वीरों में जो नया व्यक्ति घर में एक घूम रहा है, उसी को राखी सावंत का पति बताया जा रहा है।
राखी सावंत के पति रितेश सावंत सुर्खियों का केंद्र बन गए हैं इसमें उनका फोटो लीक चल रहा है जिसमें राखी सावंत और रितेश खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये भी पढेंः Bollywood अभिनेता ने Salman khan ने पिता Salim khan को इस तरह किया बर्थडे विश।
जहां बिग बॉस 2014 में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति के नाम पर दर्शकों का खूब मनोरंजनकर सहानुभूति अर्जित की थी। जिसमें, ट्रोलर्स ने राखी को खूब ट्रोल भी किया था कि राखी अपने पति के नाम पर सहानुभूति अर्जित कर रही हैं और शॉ (Bigg Boss) में टिके रहेन के लिए ऐसा कर रही हैं, इस लिए उनकी शादी को झूठा भी ठहराया गया था।
वहीं अब राखी सावंत में बिग बॉस 2015 में अपने पति को दुनिया के सामने लाकर उन लोगों का मुंहतोड़ जवाब दिया है जो राखी सावंत की शादी को झूठा करार दे रहे थे।
अब मजे की बात यह है कि राखी सावंत और उनके पति रितेश सावंत वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस में क्या कमाल दिखाने वाले हैं आने वाले समय में दर्शकों की नजरें और उत्सुकता बड़ी हो सकती है, कि राखी सावंत अपने पति के साथ कैसे दिखने वाली है।
पंजाब में केजरीवाल का बडा ऐलान देखें वीडियो।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.