राखी सावंत के पति रितेश अपने रियल पत्नी व बच्चों के साथ।
नयी दिल्लीः बिग बॉस 15 ( Bigg Boss) की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति रितेश (Ritesh) का भंडाफोड़ हो गया है। सोशल मीडिया और ‘द खबरी’ के अनुसार, ‘राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश(Ritesh) की असली बीवी और बच्चों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है’।
आपको बता दें कि राखी सावंत(Rakhi Sawant) जिसने रितेश (Ritesh) को अपना पति बना कर बिग बॉस (Bigg Boss)15 में लेकर आई है असल में वह उनके पति है ही नहीं।
आपको ये भी बता दें कि जो मामला सामने आया है वह होश उड़ा देने वाला है, Twitter@imrealriteshh नाम के एक टि्वटर हैंडल से रितेश की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, इनमें से एक उनकी शादी की तस्वीरे, दूसरी में हुआ एक महिला और बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। इस खबर को कुछ मीडिया रिपोर्ट ने भी अपने लेख में शामिल किया है। जिसमें यह भी छापा है, कि जब इस बारे में रितेश (Rites) से पूछा गया तो उन्होंने कहा यह सब करिर और पैसे के लिए किया।
वही ‘द कबरी’ ने भी अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें रितेश की 2 तस्वीरें शेयर की गई हैं, एक में वह एक महिला और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं ,दूसरी तस्वीर उनकी शादी की है। ‘द खबरी’ ने अपने ट्वीट में रितेश की शादी को सन 2014 में की गई बताया है। ये भी पढेः Sara Ali Khan ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ ‘चक चका’ गाने पर किया बेहतरीन डांस सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल ।
जब राखी सावंत वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर अपने पति रितेश को लेकर बिग बॉस 2015 आयीं थी तब बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी हंसी – हंसी में राखी से पूछा था कि वाकई में रितेश उनके पति है या नहीं। ये भी पढेंः मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर से इंस्टा पर लगाई आग। मालदीव में अर्जुन के साथ इंजॉय कर रही हैं वेकेशन।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.