पंजाबः पंजाब में आप का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस बात पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अगला सीएम कैंडिडेट पंजाब की 3 करोड जनता के हाथ में हैं। हमारा लक्ष्य पंजाब का विकास है न कि आम आदमी पार्टी (आप)। जनता जिस किसी को चुनेगी, वही सीएम बनेगा। अरविंद ने भगवंत मन का जिक्र करते हुए कहा कि जनता जिस कैंडि़डेट को सीएम चुनेगी, भगवंत उसे स्वंय लेकर आयेगा।
आगे उन्होंने ने पीएम नरेंद्र मोदी का सुरक्षाा का हवाला देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में सीएम भी सुरक्षित होंगे व जनता भी। उन्होंने माना कि पीएम की सुरक्षा में चूक हुयी थी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ऐसाा बिल्कुल नही होगा।
साथ ही उन्होंने तमाम मीडिया संस्थाानों के द्वाराा कराए जाा रहे सर्व का भी जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि जितने भी सर्व हो रहे हैं, सब में आम आदमी पार्टी की जीत दिख रही है। किसी सर्वे में 58 सीट्स दिखायी जा रही हैं तो किसी में तो 60 सीटें दिखाायी जा ही हैं।
इस बाात पर केजरीवााल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इन सर्वे को देख कर ऐसा लगता है जैसे हम अपनी मंजिल पर पहुंच गये हैं, केवल 2 याा 3 सीट्स की दूरी बची हुयी है।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता और पंजाब के अपने कार्यकर्ताओं को एक लास्ट पुश (Push) करने का निवेदन किया कि एक लास्ट धक्का और लगा दो, पंजाब में आम आदमी की सरकार बन जाएगी। साथ ही केजरीवाल ने 80 सीट्स का निवेदन किया कि कम से कम 80 सीट्स से ऊपर आनी चाहिए।
वहीं केजरीवाल ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गये सवाल का जबाव देते हुए स्पष्ट किया कि पंजााब सीएम की दौड़ में केजरीवाल कभी नहीं होगाा। ये मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं। पंजाब में सीएम पंजाब की 3 करोड जनता चुनेगी।
अरविंद केजरीवाल, पंजााब में आम आदमी पार्टी के बडे चेहरा भगवंत मन का नाम सीएम कैंडिडेट के रुप में रखना चाहते थे। लेकिन केजरीीवाल ने बताया, स्वंय भगवंत मन ने बन्द कमरे में सीएम कैंडिडेट घोषित करना ठीक नहीं समझा और कहा कि सर, आप जनता से पूछे, जनता स्वंय फैसला लेगी। जनता मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मैं खुशी-खुशी लेने को तैयाार हूं।
पंजाब में अपना मन पसंद सीएम कैंडिडेट बताने के लिए एक नंबर जारी कियाा गया है। वह नंबर है 7074870748. इस नंबर के माध्यम से जनता अपनाा मन पसंदीदा सीएम कैंडिडेट बता सकती है। भारत की राजनीति में ऐसाा पहली बाार हो रहा है, जब जनता से उनका सीएम चेहरा चुनने का दाायित्व दिया गयाा है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.