SARA ALI KHAN FROM CHAKIA UTTAR PRADESH
नयी दिल्लीः सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में से हैं जो कहीं पर भी हों परन्तु सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकती हैं। सारा अली खान चाहें कितने भी बिजी शिड्यूल में हो परन्तु सोशल मीडिया से दूरी तो न मुमुकिन है।
सारा बराबर सोशल मीडिया पर अपडेट रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती नजर आती रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने चकिया उत्तर प्रदेश से फैंस के साथ कुछ फोटो शेयर किये हैं जिसें देखकर आप भी सारा की तारीफ किये बिना रुक नहीं पाएंगे।
अभिनेत्री ने जिस आदमी के साथ बडे चाव से कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं, वह केवल सामान्य एक बकरी चरवाहा है। जिसके साथ सारा ने केवल तस्वीरें ही नहीं ली बल्कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउन्टस पर शेयर भी किया। अभिनेत्री का गरीबों के प्रति इतना प्यार देख, फैंस सारा को बार-बार सलाम कर कर रहे हैं।
वहीं इन तस्वीरों को कमाल है कि सोशल मीडिया पर आआते ही वायरल होना शुरु हो गयी हैं। सारा के चाहने वालों ने सारा की पोस्ट पर प्यार बरसाना शुरु कर दिया है। मात्र 8 मिनट में लगभग इन तस्कवीरों को 1 लाख लोगो ने लाइक किया है।
आप को ये भी बता दें कि लाइक करते हुए कुछ युजर लिखते हैं सारा वाकयी में तु एक दम जेन्यून (Genuine) हो। सारा ने इन तस्वीरों में बिल्कुल सिम्पल सी गांव की छोरी जैसी नज़र आा रही हैं, जो एक हाथ में चरवाहे की लाठी लिए खडी हुयी हैं। वहीं वही दूसरी तस्वीर में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रही हैं। सारा स्वयं भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-Was it just photo ka bahana? 📸
Or Sara wishing it was a different zamana? 🌾🌳
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की यदि बात करें तो वह इस समय इंदौर में और अपने अपकमिंग फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म लुकाछिपी-2 में उनेक साथ कैटरीना कैफ के नये नवेले हसबैंड विकी कौशल नज़र आने वाले हैं। ये भी पढेंः जाने क्यूं मनाया जाता है विश्व हिन्दी दिवस
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.