नयी दिल्लीः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं।
बीजेपी में शामिल होते ही अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने पीएम मोदी की जम कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं, मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है। साथ ही उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं।
अपर्णा यादव का बीजेपी प्रेम अब से नहीं पहले से ही रहा है। जब भी अपर्णा (Aparna Yadav) की बात सपा से नहीं बनती, बीजेपी का दामन थाम लेती हैं। अपर्णा का बीजेपी का दामन थामने का मुख्य कारण है लखनऊ की कैंट सीट है, इसी सीट से 2017 के चुनाव में सपा के टिकट पर अपर्णा यादव चुनाव लड़ी थीं और 61 हजार से अधिक वोट पाकर भारी मतों से अपर्णा ने अपनी जीत दर्ज करायी थी।
अपर्णा अपने राजनीतिक करियर को ध्यान में रखते हुए इस सीट को अधिक महत्व देती हैं और इसी सीट से चुनाव लडना चाहती थी परन्तु अखिलेश यादव ने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव में न उतारने का निर्णय लिया और अर्पणा (Aparna Yadav) को टिकट देने से मना कर दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी छोड सपा में शामिल होना बेजेपी की किरकिरी साबित हो रही थी लेकिन अब बीजेपी ने अपर्णा को पार्टी में शामिल कर सपा के घर में सेंध लगाने का कार्य किया है। अपर्णा को बीजेपी में शामिल कर कराकर बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.