नही रहे टी.वी अभिनेता शाहीर शेख के पिता, कोरोना ने ली जान।
नई दिल्लीः मशहूर वेब शो पवित्र रिश्ता 2 के अभिनेता शाहीर शेख (Shaheer sheikh) पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेता के पिता शाहनवाज शेख का देहान्त हो गया है। कुछ समय पहले शाहनवाज शेख कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए थे। संक्रमण तेज बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह वैंटिलेटर पर थे, लेकिन अब शाहीर शेख (Shaheer sheikh) के पिता जिंदगी की जंग हार गये हैं, वह कोरोना वायरस (Coronavirus) का शिकार हो गये हैं।
शाहीर शेख (Shaheer sheikh) के पिता की मृत्यु की जानकारी टीवी अभिनेता अली गोनी (Aly Goni) ने दी है। अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए शाहीर शेख के पिता के देहान्त का शोक जताते हुए, अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन, अल्लाह अंकल की रूह को शांति दे। भाई शाहीर शेख मजबूत रहो।’
अली गोनी के ट्विट के बाद शाहीर शेख के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर शोक जता रहे हैं। साथ ही अभिनेता के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कुछ समय पूर्व अभिनेता शाहीर शेख (Shaheer sheikh) ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। साथ ही यह भी बताया है कि उनके पिता की हालत काफी खराब है और वह वैंटिलेटर पर हैं।
उस ट्विट में अभिनेता ने अपने पिता की तस्वीर शेयर कर पिता कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी, साथ ही फैंस से दुआ करने की अपील भी की थी।
ये भी पढेंः बीजेपी ने सपा के घर में मारी बडी सेंध, अर्पणा यादव हुयी बीजेपी में शाामिल।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.