प्रवीण कुमार सोबती
नयी दिल्लीः महाभारत के भीम या प्रवीण कुमार सोबती (Praveen kumar sobti) का आज निधन हो गया है। प्रवीण कुमार सोबती (Praveen kumar sobti) काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनको स्पाइनल प्रॉब्लम की दिक्कत थी। घर में उनकी पत्नि उनका ख्याल रखती थीं। प्रवीण कुमार ने पौराणिक सीरियल महाभारत से लेकर कई अन्य नाटकों और फिल्मों में काम किया था।
प्रवीण कुमार सोबती (Praveen kumar sobti) के देहान्त की जानकारी उनके मित्र गजेंद्र चौहान ने ट्विटर पर ट्वित के जरिये दी। गजेंद्र चौहान ने ट्विट करते हुए लिखा- आजसुबह ही एक और दुखद समााचार मिला। मेरा महाभारत का भाई प्रवीण कुमार जी हम सब को छोड कर अनंत यात्रा पे चला गया है। विश्वास नहीं हो रहा है। पा, जी आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। ओम शांति ओम शांति ओम शांति।
प्रवीण कुमार का जन्म 6 दिसंबर 1947 को पंजाब के सरहली में हुआ था। सरहाली कलां भारत के पंजाब राज्य में तरनतारन जिले के पट्टी उपखंड में एक शहर और एक नगरपालिका परिषद है। प्रवीण कुमार सोबती ने 1960 और 1970 के दशक के भारतीय एथलेटिक्स में अच्छा प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कई वर्षों तक भारतीय हथौडा और चक्का भेंक कर खेलों में अपना दबदबा बनाकर, भारत का नाम रोशन किया था। इस प्रकार उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में कई स्वर्ण पदक भारत के लिए जीते थे।
प्रवीण कुमार (Praveen kumar sobti) ने अभिनय के अतिरिक्त राजनीतिक करियर की शुरुआत सन 2013 में थाी। उन्होंने 2013 में ‘आम आदमी पार्टी’ ज्वाइन की थी। इस लिए 2013 में उन्होंने ‘आप’ की टिकट पर वजीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा का चुनाव लडा था परन्तु चुनाव हार थे, इसके बाद उन्होंने एक साल बाद ‘भारतीय जनता पार्टी’ ज्वाइन कर ली थी।
ये भी पढेंः टी.वी अदाकारा रुपाली गांगुली ने कच्चा बादाम पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.