नयी दिल्लीः अपने नेक दिल अन्दाज के कारण लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने बेटे अयान सूद (Ayan Sood) को इस तरह किया बर्थडे विश। सोनू अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राप पर अपने छोटे बेटे अयान का फोटो शेयर कर बधाई दी है।
तस्वीर में पापा सोनू सूद (Sonu Sood) ने बेटे अयान (Ayan Sood) को अपने कंधे पर बैठा रखा है। सोनू सूद मुस्कुरा रहे हैं, साथ मे पापा की पीठ पर बैठे अयान भी मुस्कुराते नजर आ रेह हैं। सोनू ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माई हीरो, लव यू लॉड चैंप्स.
आप को बता दें कि एक्टर सोनू सूद के दो बेटे हैं। इनमें अयान छोटे हैं और इंशांत बडे। अयान सूद का आज बर्थडे है, इसी लिए पापा सोनू सूद ने इस अंदाज में बधाई दी है। पापा के इस लिटिल चैंप को अब चोरों ओर से जन्म दिन की बधाई मिल रही हैं।
पंजाब के मोगा में सोनू की बहन मालविका सूद कांग्रेस की सीट से चुनाव लड रही हैं, इस लिए सोनू चुनाव में प्रचार करने गए थे लेकिन मुश्किल में फंस गए हैं। मतदान के दिन सोमवार को वोटर्स को रिझाने के आरोप में उनकी कार जब्त कर ली गई थी। वहीं मंगलवार को मोगा पुलिस ने सोनू सूद पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। मोगा के सिटी डीएसपी जशनदीप सिंह गिल ने बताया कि सोनू के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीएसपी गिल के अनुसार 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही थी। सोनू ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज़ किया है। मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को सोनू सूद की कार रोक ली गई थी। इसके बाद कार को जब्त कर सोनू को दूसरे वाहन से भेज दिया था। सोनू के बारे में अकाली दल के उम्मीदवार ने शिकायत की थी।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.