Salman khan on the set of tiger 3
टाइगर सीरीज की फिल्मों की अपार सक्सेस के बाद अब अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) टाइगर 3 (Tiger 3) लेकर आ रहे हैं । फिल्म साल 2023 में ईद के दिन रिलीज की जाएगी । कैटरीना कैफ, अभिनेता सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं ।
नयी दिल्लीः ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी अधिकतर फिल्मों की रिलीज डेट ईद वाले दिन जरुर रखते हैं । इसी क्रम में अभिनेता ने आज एक बडी अनाउंसमेंट अपने ट्विटर हैंडल पर की है । भाई जान कहे जाने वाले सलमान की टाइगर सीरीज की फिल्में बोक्स ऑफिस पर धुंआधार सक्सेस रहीं हैं । इसी लिए सलमान एक बार टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म यानी टाइगर 3 (Tiger 3) लेकर आ रहे हैं ।
फिल्म की रिलीज डेट की आज औपचारिक रुप से घोषणा अभिनेता सलमान खान के द्वारा ट्विटर पर की गयी। फिल्म 21 अप्रैल 2023 को , ईद वाले दिन रिलीज की जाएगी । टाइगर 3 ईद को तीन भाषाओं (हिन्दी, तमिल और तेलगू) में रिलीज की जाएगी ।
बता दें, फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं । टाइगर 3 में सलमान खान के अतिरिक्त कैटरीना कैफ और अभिनेता इमरान हाशमी की नज़र आयेंगे । ये भी पढेंः संजय कपूर की बेटी Shanaya Kapoor करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से करने जा रही हैं डेब्यू, फिल्म का धमाके दार फर्स्टलुक किया लॉन्च.
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.